संयम पथ पर अग्रसर दीक्षार्थी ललित व नव्या का अणु पब्लिक में हुआ बहुमान

0

थांदला। जिन शासन में संयम को मोक्ष का द्वार माना गया है वही सभी धर्मों में इसे सन्यास के नाम से जाना पहचाना जाता है। स्थानीय अणु पब्लिक स्कूल में आगामी 30 अप्रैल को दीक्षा लेने वालें मुमुक्षु भाई ललित भंसाली व नव्या बहन शाहजी का बहुमान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संयमी आत्माओं के गुणानुमोदन के साथ उन उत्कृष्ट आत्माओं के माध्यम से स्कूल के बच्चों में संस्कारों का बीजारोपण करना था। बहुमान कार्यक्रम में संस्था संचालक प्रदीप गादिया ने दीक्षार्थियों के परिचय के साथ स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ शिक्षक आशा बैरागी, नीलम भट्ट, वंदना शर्मा के साथ संचालक मंडल से सुनीता गादिया व अंकित भंसाली ने संयम अनुमोदना में अपनी बात रखी। बच्चों व उपस्थित शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए मुमुक्षु ललित भंसाली ने कहा कि हमारें देश में सभी धर्मों में समानता है सभी धर्म हमें आपसी प्रेम से हिलमिल कर रहना सिखाते है तो हमें हिंसा, झूठ, चोरी, परिग्रह से दूर रहकर सदाचारी जीवन जीने की शिक्षा देते है इसलिए सभी बच्चों को भी इसका पालन करना चाहिए। भंसाली ने कहा कि आपसी लड़ाई झगड़े से दूर सब एक दूसरे की मदद करें व प्यार से रहे। मुमुक्षु नव्या बहन ने अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि मेरी प्रारंभिक शिक्षा इसी विद्यालय में मिली है इसलिए यहाँ के सभी गुरुओं अक्षर ज्ञान में मुझ पर उपकार रहा है। यह सौभाग्य का विषय है कि इसी विद्यालय के प्रांगण में ही में पूज्य गुरुदेव श्री जिनेंद्रमुनिजी म.सा. एवं पूज्य गुराणी संयमप्रभाजी म.सा. आदि गुरुभगवंतों से आध्यात्म की दीक्षा भी ग्रहण करने जा रही हूँ। आप सभी उसमें जरूर शामिल होकर मुझे स्नेह आशीर्वाद प्रदान करना। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों व बच्चों ने दोनों मुमुक्षु आत्माओं से जिज्ञासा व्यक्त करते हुए उनके संयम लेने व उसमें आने वाली कठिनाइयों को कैसे सहन करने जैसे प्रश्न पुछे जिनका दोनों ही आत्माओं ने सुंदर शब्दों में समाधान किया। संस्था संचालक श्रेणिक गादिया, प्राचार्य प्रमोद नायर व समस्त स्टॉफ ने दोनों चारित्र ग्रहण करने वाली आत्माओं का शाल-श्रीफल व माला पहनाकर बहुमान किया। इस अवसर पर उपस्थित ललित के भाई अनिल भंसाली व नव्या के पिता मनीष शाहजी सहित अन्य जनों का संस्था के संचालक हर्ष गादिया ने आभार माना संचालन शिक्षक शशांक पोरवाल ने किया। बहुमान कार्यक्रम के बाद दोनों दीक्षार्थियों ने उपस्थित बच्चों व स्टॉफ को वर्षीदान में चॉकलेट भेंट की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.