थांदला। जिन शासन में संयम को मोक्ष का द्वार माना गया है वही सभी धर्मों में इसे सन्यास के नाम से जाना पहचाना जाता है। स्थानीय अणु पब्लिक स्कूल में आगामी 30 अप्रैल को दीक्षा लेने वालें मुमुक्षु भाई ललित भंसाली व नव्या बहन शाहजी का बहुमान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संयमी आत्माओं के गुणानुमोदन के साथ उन उत्कृष्ट आत्माओं के माध्यम से स्कूल के बच्चों में संस्कारों का बीजारोपण करना था। बहुमान कार्यक्रम में संस्था संचालक प्रदीप गादिया ने दीक्षार्थियों के परिचय के साथ स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया।
