संभाग स्तर पर प्रथम आए छात्र तथा जिला स्तर पर भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया

0

थांदला।  आज रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में शासकीय महाविद्यालय मेघनगर में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता में संभाग स्तर पर प्रथम आए छात्र श्री शैलेंद्र भूरिया तथा जिला स्तर पर भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया। इस अवसर पर संस्था की प्राचार्य प्रोफेसर मौलश्री कानुड़े द्वारा महाविद्यालय परिसर में छात्रों के साथ पौधारोपण किया। रेड रिबन क्लब प्रभारी ने बताया कि संपूर्ण वर्ष भर रेड रिबन क्लब द्वारा समय-समय पर वृक्षारोपण सफाई एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम किए जाते रहे हैं। उसी क्रम में आज महाविद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा क्लब में पोधारोपण करवाया। इस अवसर पर भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ रेखा खरे एवं संपूर्ण स्टाफ तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.