रितेश गुप्ता, थांदला
संत कबीरदास जयंती के अवसर पर भव्य प्रकोटोत्सव युवा गुजराती बलाई समाज समिति नागदा के तत्वावधान में नागदा जक्शन में मनाया गया। कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे अखिल भारतीय प्रगतिशील गुजराती बलाई समाज के राष्ट्रीय सहसचिव राजू धानक ने लौटकर बताया कि भव्य कार्यक्रम में विभिन्न स्थानो से हजारो समाजजन उपस्थित हुए थे। नागदा जक्शन में इस दौरान कलश यात्रा भी निकाली गई जो शहर के मुख्य रास्तो से होकर गुजरी। मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय गुजराती बलाई युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवलसिंह ओसवाल, राष्ट्रीय प्रभारी अशोक सोलंकी, महासचिव बाबूलाल परमार, सचिव डाॅ. नवीन गुजराती, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश परमार, मीडिया प्रभारी चन्द्रशेखर गुजराती उपस्थित थे। प्रकोटोत्सव के प्रारंभ में मुख्य अतिथि के हाथो उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाले समाज के विद्यार्थियों का सम्मान कर उन्हे प्रशस्ति पत्र भेंट किये। तत्पश्चात समाज के वरिष्ठो का सम्मान भी किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि श्री ओसवाल ने संबोधित करते हुए संत कबीरदास के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की। आपने कहा कि समाज निरंतर प्रगति कर रहा है। समाज के वरिष्ठ एवं युवाओं को सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है तथा समाजजनों की हर संभव मदद भी समाज को आगे बढ़ाने में कारगर साबित होगी।कार्यक्रम में अखिल भारतीय प्रगतिशील गुजराती बलाई समाज के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोहनलाल मकवाना, प्रदेशाध्यक्ष बापूसिंह उर्फ राकेश डाबी, सामाजिक सलाहकार आत्माराम सरवटे, कन्हैयालाल परमार, मोहनलाल चैहान, धनराज डावर आदि विशेष रूप से शामिल हुए। इसके अतिरिक्त झाबुआ, धार, देवास, उज्जैन एवं इदौर के भी हजारो समाजजनों ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई।
)