श्री अष्ट हनुमान मंदिर एवम श्री अम्बिकेश्वर महादेव मंदिर से प्रधानमंत्री के कार्यक़म का सीधा प्रसारण

0

रितेश गुप्ता, थांदला

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को ज्योर्तिलिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में महाकाल लोक के प्रथम चरण का भव्य लोकार्पण करेंगे।

प्रधानमंत्री के समारोह एवम उद्बोधन का झाबुआ जिले के विभिन्न मंदिरों में भी लाइव प्रसारण होगा। इस दिन मंदिरों में दीप प्रज्जवलन, स्वच्छता अभियान, भजन कीर्तन जैसे अनेको आयोजन किये जावेगे।जिला प्रशासन ने थांदला में दो मंदिरों को चिन्हित कर वहा व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किये है। मोदी के लाइव प्रसारण को ले कर मंदिरों में जोर, शोर से तैयारियां चल रही है।

नगर के अष्ट हनुमान मंदिर पर पुजारी नारायणदासजी महाराज एवम नोडल अधिकारी श्रीमती तारणी जौहरी जिला योजना अधिकारी झाबुआ एवम श्री अम्बिकेश्वर महादेव मंदिर पर पुजारी आशुतोष पाठक व नोडल अधिकारी सुश्री राधा डावर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नियुक्त किये गये है।

महाकाल लोक लोकापर्ण कार्यक़म के तहत स्थानीय दोनों मंदिरों में प्रातः 10.30 बजे श्रमदान दोपहर 12बजे हवन,01 बजे अभिषेक शाम 05 बजे दीप प्रज्वलन पश्चात माननीय प्रधानमंत्रीजी के कार्यक़म का लाइव प्रसारण। कार्यक़म के आयोजक प्रशासक नगर परिषद एवम अनुविभागीय अधिकारी अनिल भाना, प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी राहुल वर्मा, वरिष्ठ लेखपाल शीतल जैन, स्वच्छता अधिकारी गोरांकसिंह राठौर (दरबार) ने नगर के समस्त धर्मप्रेमी जनता से आव्हान किया कि देश के प्रधानमंत्रीजी के लाइव कार्यक़म सहित पूर्व मंदिर में होने वाले धार्मिक कार्यक़म में अपनी सहभगिता सुनिश्चित कर नगर व देश की शान बढ़ावे।

आयोजक नगर परिषद ने नगर की जनता से आव्हान किया कि माननीय प्रधानमंत्री जी के लाइव प्रसारण महाकाल लोक  के लोकार्पण कार्यक़म में अपनी सहभगिता सुनिश्चित कर नगर का नाम गौरान्वित करे।

विशेष -अष्ट हनुमान मंदिर पर समस्त कार्यक़म पश्चात भक्त मलूकदास रामायण मंडल द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया जावेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.