श्रीसंघ 19 दिसंबर को करेगा तीन मुमुक्षु आत्माओं का बहुमान

0

थांदला।आचार्यश्री उमेशमुनिजी के सुशिष्य धर्मदास गणनायक प्रवर्तकश्री जिनेंद्रमुनिजी के सानिध्य में 26 दिसंबर को हाटपिपलिया में जैन भगवती दीक्षा के भव्य आयोजन में रतलाम के मुमुक्षु वरिष्ठ स्वाध्यायी पवन कासवां व थांदला के युवा मुमुक्षु प्रियांश लोढ़ा संयम ग्रहण करने जा रहे है। इसी क्रम में रत्नपुरी रतलाम की मुमुक्षु बहना भव्यता नरेंद्र गांधी की 31 जनवरी को दोहद में दीक्षा होना तय हुई है। थांदला संघ का परम सौभाग्य है रत्नगर्भा माटी से एक और संयमी रत्न जिन मार्ग का राही बन आत्मकल्याण की राह पर चलने को आतुर है। नगर के युवा मुमुक्षु भाई प्रियांश सहित तीनों मुमुक्षुओं के बहुमान एवं जयकार यात्रा को लेकर समूचा नगर मानो उत्साह में रमण करने लगा है। नगर के चौराहों को बैनर फ्लेक्स लगाकर सजा दिया गया है। थांदला श्रीसंघ के अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत, सचिव प्रदीप गादिया ने बताया कि श्रीसंघ के तत्वावधान में यहां तीनों मुमुक्षु आत्माओं के बहुमान के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें 18 दिसम्बर को शाम 4 : 30 से 5 : 40 बजे तक स्वामीवात्सल्य का आयोजन महावीर भवन पर होगा। जिसके लाभार्थी बी.सी.बी. ग्रुप है। उक्त ग्रुप की ओर से इसी दिन रात्रि 7 : 30 बजे से भक्ति संध्या का आयोजन मुमुक्षु के निवास नयापुरा में होगा। इसमें प्रसिद्ध गीतकार विक्की ‘डी’ पारीख (मुंबई) अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को भाव विभोर कर देंगे। इससे पूर्व पाठशाला के बच्चें प्रस्तुति देंगे।

19 दिसंबर को मुमुक्षुओं का होगा बहुमान

थांदला नगर के लिए 19 दिसंबर का दिन हर्षोल्लास से परिपूर्ण होगा। इस दिन प्रातः 9 से 11 बजे पौषध भवन पर साध्वीश्री निखिलशीलाजी, सुव्रताजी ठाणा 9 के सानिध्य में व्याख्यान एवं पश्चात बहुमान समारोह आयोजित होगा। इसमें श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ की ओर से मुमुक्षु वृंद पवन भाई कासवां रतलाम, प्रियांश भाई लोढ़ा थांदला एवं भव्यता बहन गांधी रतलाम का शॉल, माला व अभिनंदन पत्र से बहुमान किया जाएगा। इस दिन प्रातः 8 बजे नवकारसी व प्रातः 11 : 30 बजे स्वामीवात्सल्य का आयोजन महावीर भवन पर होगा। जिसके लाभार्थी कमलेश लोढ़ा मित्र मंडल है। इसी के तहत दोपहर 2 बजे मुमुक्षु प्रियांश भाई के निवास से तीनों मुमुक्षुओं की जयकार यात्रा निकलेगी। इसमें बड़ी संख्या में श्रावक, श्राविकाएं व बच्चें भाग लेकर अनुमोदना का लाभ लेंगे। जयकार यात्रा के बाद शाम 4 : 30 से 5 : 40 बजे तक महावीर भवन पर श्रीवर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ की ओर से स्वामीवात्सल्य का आयोजन होगा। कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के उद्देश्य से श्रीसंघ ने स्थानीय जैन समाज को 19 दिसंबर को पूर्णतया व्यवसाय बंद रखने का आह्वान किया है।

22 दिसंबर को पक्खी पर्व मनाया जाएगा

साध्वीश्री निखिलशीलाजी आदि ठाणा के सानिध्य में 22 दिसंबर को पक्खी पर्व जप, तप, त्याग, तपस्या से मनाया जाएगा। इस अवसर पर सामूहिक उपवास के अलावा एकासन, बियासन आदि विभिन्न तपाराधना होगी। 23 दिसंबर को सामूहिक पारणे का आयोजन महावीर भवन होगा। जिसके लाभार्थी तेरापंथ सभा थांदला रहेंगे।

23 दिसंबर को थांदला से मुमुक्षु प्रियांश भाई की होगी भावभीनी बिदाई

दीक्षा का दिन 26 दिसंबर है। मुमुक्षु अपनी दीक्षा को लेकर अति उत्साहित है। मुमुक्षु इस शुभ दिवस का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। यही नहीं उनके लिए अब एक एक पल बिताना भी मानो भारी पड़ रहा है, पहाड़ जैसा लग रहा है। 23 दिसंबर को मुमुक्षु प्रियांश भाई थांदला से हाटपिपलिया दीक्षा के लिए प्रस्थान करेंगे। इस अवसर पर परिवारजन, रिश्तेदार, स्नेहीजन, मित्र गण एवं नगर वासियों की ओर से भावभीनी बिदाई होगी। यह दृश्य भी एक अनोखा एवं भावुक ही होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.