श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर स्कूलों में हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताएं

0

रितेश गुप्ता, थांदला। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर स्कूलों में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं बाल कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्थानीय अणु पब्लिक स्कूल, संस्कार पब्लिक स्कूल, आइडियल स्कूल, वैद्य विद्या निकेतन, सेंट फ्लोरा, हिलामया एकेडमी, बचपन पब्लिक स्कूल, मेट्रो एज्यूकेशनल एकेडमी, फ्लॉवरलेट स्कूल मे आयोजित प्रतियोगिताओ मे बच्चो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया व बाल कृष्ण मनमोहक रुप मे बच्चे श्रंगारित हुए। अवसर पर कैथोलिक मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल थांदला में भी मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के प्रत्येक कक्षा के छात्र छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमें शिक्षक कपिल राठौड़ ने मटकी फोड़ कर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। अवसर पर संस्था के मैनेजर फादर कासमीर डामोर एवं प्राचार्य सुश्री सिस्टर बंसी उपस्थित रहे। वही स्थानीय अणु पब्लिक स्कूल पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने रंगारंग परिधान पहनकर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जन्माष्टमी के अवसर पर नगर के मोहल्ला एवं चौराहों पर भी बच्चों द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया मटकी फोड़ प्रतियोगिता में बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था हर गली मोहल्ले में बच्चों की टोलियां मस्त की फोटो प्रतियोगिता में उत्साह से शामिल हुए। नगर के सरदार पटेल मार्ग पर भी बच्चों द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजित किया गया जिसमें एवंत शाह,नैंसी शाह, ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया प्रतियोगिता में तकरीबन 25 बच्चों ने हिस्सा लिया यहां पर मटकी फोड़ देते हुए साथ अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.