श्रावण मास में होंगे विशेष आयोजन, प्रत्येक सावन सोमवार होगा मंदिरों में भव्य श्रृंगार

0

रितेश गुप्ता, थांदला

श्रावण मास के दौरान नगर के विभिन्न मंदिरों , एवं शिवालयों में विशेष धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। श्रावण मास के पहले सोमवार को मंदिरों में प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा। जल ,पुष्प, बिली पत्र सहित पूजन सामग्री के साथ भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया। नगर के कई शिवालयों में रुद्राभिषेक का भी आयोजन किया गया। पद्मावती नदी तट पर स्थित होलकर कालीन प्राचीन काशी विश्वनाथ मंदिर जिसकी स्थापना अहिल्याबाई होल्कर द्वारा संग 1662 में की गई थी , पर भी श्रावण मास के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा पहुंचकर पूजन अर्चन किया जा रहा है। नगर के तेजाजी मंदिर स्थित शिवालय, गणेश मंदिर स्थित शिवालय एवं घोड़ाकुंड महादेव मंदिर पर श्रावण सोमवार को साय के समय आकर्षक श्रंगार एवं महा आरती आयोजन किया जा रहा है। विगत 58 वर्षों से सतत जारी श्री भक्त मलूक दास रामायण मंडल द्वारा किया जा रहा है रामायण पाठ का भी आयोजन श्रावण मास के दौरान किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ शनिवार को सावन मास प्रारंभ से शांति आश्रम पर हुआ, जिसके पश्चात श्री बड़े राम जी मंदिर पर भी रामायण पारायण का आयोजन किया गया। पूरे श्रावण मास सनातन धर्मावलंबियों के घरों पर जाकर चलने वाले इस रामायण पारायण का समापन श्रवण के समापन पर पूर्णिमा के अवसर पर अनुष्ठान के साथ पूर्णाहुति श्री रामेश्वर महादेव मंदिर पर होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.