शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा में जुटे हजारों धर्मावलंबी

0

थादंला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
स्थानीय प्राचीन श्री रामेश्वर महोदव मन्दिर पर भगवान शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा भक्त मलूकदास रामायण मंडल व रामेश्वर मन्दिर सेवा न्यास के तत्वावधान में सम्पन्न हुई तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव बांसवाडा राजस्थान के संत रघुवरदासजी महाराज, पिपलखुंटा हनुमंत आश्रम के महंत दयारामदास महाराज, बावडी के मंहत गोपालदास महाराज के मार्गदर्शन में पंडित रवि पौराणिक के आचार्यात्व में ग्यारह ब्राहम्णों के व्दारा सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर मन्दिर के नवीन शिखर व ध्वज दंड स्थापित किए। प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान का लाभ तुलसीराम गवली व्दारा सपत्निक लिया गया। तीन दिवसीय प्रतिष्ठास महोत्सव में प्रतिदिन संध्या में भजन संध्या सम्पन्न हुई जिसमें राष्ट्रीय कबीर भजन गायक भेरूसिंह चैहान एंव साथी तथा पवनपुत्र रामायण मंडल अमझेरा धार की मंडली व्दारा भजनों की प्रस्तुतीया दी गई। भजनों की सुमधूर धून पर श्रद्धालु झूम उठे।इस अवसर आयोजित धर्म सभा मेे महंत रघुवीरदास महाराज ने आमजनों से सतत धर्म कार्य में लगे रहने परिवार की भावी नवीन पीढी में सनातन संस्कार देने का आव्हान किया। महाराजश्री ने पाप के बाप की व्याख्या करते हुए कहा कि वर्तमान समय में विभिन्न प्रकार के बंधनों में धर्म को बांधकर जटिल कर दिया गया है हमारा धर्म बहुत ही सरल धर्म है अपना कर्म करों किसी को पीडा न दो सबका सुख मगल की कामना करों और अपने आराध्य का स्मरण करो जननी और जन्म भूमि के प्रति कर्तव्य निष्ठ रहो यही धर्म है। महाराजश्री ने धर्मानुकूल जीवन निर्वाहन करने व सरलता से धर्म का पालन करने का आव्हान किया।इस अवसर पर रामायण मंडल के किशोर आचार्य, विजयसिंह ठाकुर, कृष्णचन्द्र सोनी, ओमप्रकाश भटट, शंकरलाल पंचाल, मोहनलाल पंवार, ओमप्रकाश बैरागी, ओमप्रकाश शर्मा, विजय जोशी, संजय जोशी, कमलेश जैन, गोपाल नागर, मुकेश नागर, नगर परिषद् अध्यक्ष बंटी डामोर, नारायण भट्ट, जसवंत भाबर, संजय भाबर, अक्षय भट्ट, पार्षद रोहित बैरागी सहीत बडी संख्या श्रद्धालुजन शामिल हुए

Leave A Reply

Your email address will not be published.