शिवालयों में पूजा कर निकाली कावड़ यात्रा

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
सावन के पावन मास में चारों ओर बोल बम के जयकारे गूंजने लगते है शिवालयों में विशेष पूजा अर्चना की जाती है भगवान भोलेनाथ का मनमोहक श्रृंगार किया जाता है उसके साथ ही कावड़ यात्राओं का दौर भी शुरू हो जाता है शनिवार को नगर में प्रथम बार ऐतिहासिक रूप से आर्मिस गु्रप द्वारा नगरवासियों के साथ प्रथम कावड़ यात्रा का आयोजन किया। कावड़ यात्रा के संयोजक अक्षय भट्ट ने बताया कि नगर के सर्वधर्म के लोगों को सम्मिलित कर प्रथम बार नगर से कावड़ यात्रा निकाली गई है कावड में नगर की जीवनदायिनी पदमावती नदी का पावन जल भरकर स्थानीय तेजाजी मंदिर से प्रारंभ हुई कावड यात्रा नगर के दीपमालिका चौराहा, पीपली चौराहा, आजाद चौक, मठवाला कुआं, सब्जी मार्केट, सुतरेटी चौराहा होते हुवे ग्राम शिवगढ की प्रस्थान किया, जहां पर 40 से अधिक कावडिय़ों ने मनकामनेश्वर महादेव भगवान को जल पुष्प अर्पित कर पूजा आरती की। प्रथम बार आयोजित कावड़ यात्रा का नगर मे जगह जगह पुष्पों से स्वागत किया गया तथा नगरवासियों ने नगर के युवाओ का उत्साहवर्धन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.