शिवगढ़ में भव्य पारंपरिक मेला लगा, मंदिरों में लगी कतार

0

थांदला। नगर में शिवरात्रि महापर्व धूमधाम से मनाया गया। नगर के विभिन्न शिव मंदिरों में प्रातः काल से ही शिव भक्तों का पूजन अर्चन एवं अभिषेक हेतु जमावड़ा लगने लगा। तो वही नगर से 7 किलोमीटर दूर स्थित शिवगढ़ में भव्य पारंपरिक मेले का आयोजन भी किया गया। शिवरात्रि महापर्व है ताे श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया । नगर के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, गणेश मंदिर, तेजाजी मंदिर, अष्टा हनुमान मंदिर बावड़ी, रामेश्वर महादेव मंदिर, एकांतेश्वर महादेव मंदिर, संजय कॉलोनी इंद्रपुरी कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं का अभिषेक एवं पूजन हेतु पता लगा रहा। देर रात तक शिव मंदिरों में शिव भजनों की गूंज रही। प्रातः एवं साय के समय महा आरती , श्रंगार एवं प्रसादी का आयोजन किया गया। नगर के सरदार पटेल मार्ग में  नितिन मुरलीधर नागर द्वारा शिवरात्रि के अवसर पर दिन भर प्रसादी वितरण का आयोजन स्व निवास पर किया गया। जहां पर बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने पहुंचकर प्रसादी का लाभ लिया।

शिवगढ़ मेले में उमड़े श्रद्धालु

शिवरात्रि के अवसर पर अंचल में लगने वाले शिवरात्रि के सबसे बड़े मेले में श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ देखी गई। प्राचीन एवं परंपरागत शिव मंदिर शिवगढ़ कर प्रतिवर्ष आयोजन समिति द्वारा मेले का आयोजन किया जाता है, जहां बड़ी संख्या में अंचल के श्रद्धालु पहुंचकर धर्म लाभ लेते हैं। शिवगढ़ महादेव मंदिर पर लंबी-लंबी कतारों में लगकर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के दर्शन का लाभ लिया। आयोजन समिति द्वारा आयोजित मेले में झूले , चकरी एवं दुकानों पर  अंचल वासियों ने मेले का भी लुफ्त उठाया। साथ ही भाजपा अनूसूचि जाति मोर्चा प्रदेष अध्यक्ष कालसिंग भाबर की उपस्थिति में कबड्डी प्रतियोगिता का अयोजन भी किया गया । जिसमे बड़ी संख्या में अंचल की कबड्डी टीमों ने हिस्सा लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.