थांदला। देश के विकास में ग्रामीण विकास की भूमिका अहम होती है। ग्रामीण क्षेत्र में विकास एवं स्थानीय समस्याओं, कुरीतियों अंधविश्वासों शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने का दायित्व युवा बेहतर तरीके से निभा सकते हैं। शासन व ग्रामीण समाज के बीच की कड़ी के रूप में युवा अपनी नेतृत्व क्षमता का उपयोग कर सकते हैं।
उक्त विचार उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विकासखंड मुख्यालय पर शासकीय महाविद्यालय थांदला में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के सहयोग से मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू सामुदायिक नेतृत्व एवं सतत विकास पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष की कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों एवं परामर्श दाताओं के उन्मुखीकरण के लिए आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ जी सी मेहता ने व्यक्त किए। आयोजन का प्रारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प माला अर्पित कर किया गया।
जन अभियान परिषद थांदला के माध्यम से शासकीय महाविद्यालय में बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू के नव प्रवेश विद्यार्थियों हेतु स्वागत एवं पाठ्यक्रम के परिचय तथा पाठ्य सामग्री वितरण का आयोजन ब्लॉक समन्वयक वर्षा डोडियार द्वारा किया गया।
