लवनेश गिरी गोस्वामी @ थांदलारोड़
15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए शुरू हुए कोरोना वैक्सीनेशन के पहले ही दिन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नौगांवा पर 420 बच्चों को वैक्सीन लगाकर सुरक्षित किया गया। शाला प्राचार्य मनीष पालीवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि हमें 400 डोज लगाने का टारगेट दिया गया था जिसको पूरा करते हुए हमने उपस्थित सभी 420 बालक बालिकाओं को वैक्सीनेशन किया गया है साथ ही प्राचार्य द्वारा बताया गया कि कुल 586 बच्चों को वैक्सीन लगना है जिसमें से 420 बच्चों को आज ही पहले दिन वैक्सीन लग चुकी है। यह मेघनगर ब्लॉक में सबसे अधिक वैक्सीनेशन है। वैक्सीनेशन सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग से एएनएम ललिता भूरिया, रजिस्ट्रेशन में रोहित डामोर व सुपरवाईजर धापू मंसारे, शिक्षकगण किशोर बैरागी, रोबिनसिंह कटारा, सौरभ जोशी, चेतना मोड़, विजय जोशी, नवीन शर्मा, अमृतलाल नायक, लालसिंह हिहोर व समस्त स्टाप का विशेष योगदान रहा।