शादियों का दौर और बोर्ड परीक्षा के चलते पुलिस ने ग्राम तड़वी, पटेल एवं डीजे संचालकों की बैठक लेकर समझाइश दी 

थांदला। वर्तमान में अंचल में शादियों का दौर शुरू हो चुका है। झाबुआ पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रों एवं चौकी क्षैत्रों में ग्राम तडवी, पटेल की बैठक आयोजित कर समाज में व्याप्त कुरीतियां, दहेज, दापा, अशिक्षा,महिला सशक्तिकरण, शराब सेवन के दुषपरिणामों के विषय पर चर्चा की जा रही है । 

इसी संबंध में आज दिनांक 04.02.2024 को  थांदला पुलिस द्वारा उक्त विषयों पर ग्राम तडवी, पटेल से चर्चा कर उचित दिशा- निर्देश दिये गये साथ ही ग्राम तडवी, पटेल को आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगो के संबंध में पुलिस को सूचित करने एवं बैठक में डीजे व लॉउड स्पीकर के संचालकों को भी आमंत्रित किया जाकर आगामी कक्षा 10 वी तथा 12 वी की परीक्षाओं के मद्देनजर डीजे व लॉउड स्पीकर पर आगामी आदेश तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रखने के संबंध में निर्देशित किया गया ।  

उक्त बैठक का आयोजन पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे, अअपु थांदला श्री रविन्द्र राठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक राजकुमार कुंसारिया, कार्यवाहक निरीक्षक पैमा भूरिया के नेतृत्व में आयोजित की गई । जिसमें थाना थांदला के उनि हिरालाल मालीवाड, उनि दिव्यज्योति गोयल एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments are closed.