वैकुठधाम गुरूद्वारा में प्रतिभाओं के सम्मान समारोह में शहर 40 प्रतिभाओं का किया सम्मान

0

रितेश गुप्ता, थांदला

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वैकुठधाम गुरूद्वारा में चल रहे नाम संकीर्तन सप्ताह के चतुर्थ दिवस को प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। संस्कृत भाषा को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से 10वी संस्कृत में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को तथा कक्षा 8वीं, 10वीं, और 12वीं कक्षा के अपनी-अपनी स्कूल के सवोच्च अंक प्राप्त लगभग 40 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।अंतराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर अपने शहर, राष्ट्र का गौरव बढ़ाने वाली 12 वर्षीय कुमारी ईशानी भट्ट को जिन्होने इस वर्ष सिंगापुर में एकल कत्थक में स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा आगरा में इसी विद्या में ‘‘राधारानी’’ पुरस्कार प्राप्त किया है, सम्मानित किया गया। गुजराज राज्य की कु. तनिष्का जोशी ने बड़ौदा में आयोजित बास्केटबाल प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त तथा कक्षा 10वीं में 97.20प्रतिशत अंक प्राप्त कर झाबुआ जिले में प्रथम स्थान पर रहने वाले महेन्द्र पिता राजेन्द्र मोरिया को भी पुरस्कृत किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि थांदला विधान सभा क्षेत्र के विधायक वीरसिंह जी भूरिया और विशेष अतिथि गेंदाल डामर जनपद अध्यक्ष तथा पत्रकार एवं वकील नामदेव आचार्य थे। मंच से वयोवृद्ध न्यासी आश्रम प्रभारी भूदेव आचार्य, श्रीरंग आचार्य,भागवत प्रसाद शुक्ल, रमेन्द्र सोनी, आदि न्यासीगण, अरूणा भट्ट,  रंजना शुक्ल सहित स्थानीय, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के लगभग 36 भक्त सम्मानित किये गये।इस अवसर पर ज्ञानदेव आचार्य, ईश्वर आचार्य, तुषार भट्ट, मनीष बैरागी, अरविंद चौहान,  मोहन गढ़वाल, किशोर आचार्य, ओम वैरागी, नरेन्द्र भाई माणेजा वाले, पं. किशोरचंद्र आचार्य, दीपक आचार्य, किशोर पाठक, तरूण भट्ट, मदनलाल राठौड़, जयेन्द्र आचार्य, दिनेश उपाध्याय, जगदीप आचार्य, प्रेमनाराय खरे, ऋतंवरा पाठक, ऋतेश गुप्ता, विजय गिरी, कैलाश मोरिया, दिनेश मोरिया सहित सभी शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्य/ प्रतिनिधि, अभिभावक, गणमान्य नागरिक तथा गुरूद्वारा से जुडे़ भक्तगण उपस्थित थे।

आंरभ में विधायक वीरसिंह  ने श्री सरस्वतीनंदन स्वामी महाराज के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पमालाए अर्पित की। कुमारी अंशिका वैरागी ने शिवतांडव स्त्रोत की प्रस्तुत कर सभी को आंनदित किया। स्वागत भाषण ट्रस्ट के यशस्वी अध्यक्ष राजेन्द्र अग्निहोत्री ने दिया, संचालन ट्रस्ट की सचिव डॉक्टर जया पाठक ने किया और आभार तुषार भट्ट एडव्होकेट ने व्यक्त किया। समापन के पश्चात् उपस्थित सभी जन ने प्रसादी ग्रहण की।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.