विश्व आदिवासी दिवस पर बोले विधायक भूरिया- प्रदेश सरकार ने 20 जिलों के 79 ब्लॉक में आदिवासी दिवस मनाने के लिए दिए एक-एक लाख रुपए

0

रितेश गुप्ता, थांदला

संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस आज जनपद पंचायत थांदला द्वारा आज विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक वीरसिंह भूरिया की मौजूदगी में आदिवासियों के जननायक टंट्या भील, बिरसा मुंडा, झलकारी बाई की तस्वीरों पर दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर मनाया गया। कार्यक्रम मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रेरणा व आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्री ओमकारसिंह मकराम के मार्गदर्शन में विश्व आदिवासी दिवस उत्साहपूर्वक समाजजनों ने मनाया व समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ राज्य स्तरीय खिलाडिय़ों व आदिवासी नृतक दल की बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान विधायक वीरसिंह भूरिया ने कहा कि संपूर्ण विश्व में आदिवासी दिवस कब से मनाया जा रहा है और सबसे पहले विश्व आदिवासी दिवस यूएनओ की महासभा द्वारा 9 अगस्त 1994 को जिनेवा शहर में विश्व के मूल निवासी प्रतिनिधियों का प्रथम अंतर्राष्ट्रीय मूल निवासी दिवस सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें समाज के हक, अधिकार, शिक्षा , स्वास्थ्य व अनेक समस्याओं का निदान किया जा सकता है। इस हेतु विश्व आदिवासी दिवस मना रहे हैं। उन्होंने मंच से मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया तथा कहा कि भारत देश में मप्र पहला राज्य है जहां इस इस रोज सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया और मप्र के आदिवासी बहुल 20 जिलों के 79 विकासखंडों को एक-एक लाख रुपए विश्व आदिवासी दिवस मनाने के लिए मुख्यमंत्री व मंत्री ओमकारसिंह मकराम के माध्यम से जारी किए गए हैं, जो आदिवासियों के लिए सम्मान की बात है। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों संजय भाबर, राजेश डामर, जसवंतसिंह भाबर, चेनसिंह डामोर, नगीन शाहजी, जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर ने संबोधित किया। मुस्लिम समाज की ओर गुलाम कादर खान, निर्माण कमेटी अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता द्वारा समाज को पूरे मुस्लिम समाज की ओर से विश्व आदिवासी दिवस पर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एसडीएम जेएस बघेल, सीईओ आरसी हालु, तहसीलदार गणपतसिंह डावर, कलसिंह डामोर, खंड पंचायत अध्यक्ष, ईश्वरलाल नायक, लेखापाल जनपद पंचायत थांदला, खुमानसिंह भूरिया पंचायत समन्वयक अधिकारी, अंतरसिंह रावत बीआरसी भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक झाबुआ शाखा थांदला के मैनेजर एवं अजाक्स के संभागीय महासचिव पारसिंह मुणिया ने किया आभार सीसीबी झाबुआ के शाखा थांदला पर्यवेक्षक एवं संभागीय सचिव गुलाबसिंह निनामा ने माना।


)

Leave A Reply

Your email address will not be published.