सैनिकों को श्रद्धांजलि स्वरुप भव्य जुलूस निरस्त कर पंचाल समाज ने निकाला मौन जुलूस

0

रितेश गुप्ता, थांदला
पुलवामा हमले के विरोध में जहां एक और पूरा नगर अपने अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहा है। वहीं दूसरी ओर आज पंचाल समाज द्वारा विश्वकर्मा जयंती पर निकाले जाने वाला भव्य शोभायात्रा को मौन जुलूस में परिवर्तित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पंचाल समाज द्वारा विश्वकर्मा जयंती से गई। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक व सामाजिक आयोजन किए गए व हनुमान बावड़ी मंदिर पर महाआरती व पूजन का आयोजन किया गया। आरती के उपरांत प्रतिवर्ष भव्य शोभायात्रा नगर में निकाली जाती है जिसे इस वर्ष समाज के वरिष्ठ सदस्यों व पदाधिकारियों द्वारा निरस्त करते हुए इस शोभायात्रा को एक मौन जुलूस के रूप में परिवर्तित कर पूरे नगर में निकाला गया। समाजजनों द्वारा विश्वकर्मा जयंती हेतु बैंड व अन्य साधन भी उपलब्ध किए गए थे परंतु उन्हें निरस्त कर से मौन जुलूस में परिवर्तित किया। समाज की महिलाओं, पुरुष, युवक-युवतियों ने हाथों में तिरंगा लिए शामिल हुए, जुलूस हनुमान बावड़ी मंदिर से होते हुए दीप मालिका चौराहा, पीपली चौराहा, गांधी चौक,सरदार पटेल मार्ग, आजाद चौक, मठवाला कुआ चौराहा होते हुए पुन: अष्ट हनुमान बावड़ी मंदिर पहुंचा जहां समाज जनों द्वारा मौन रखकर पुलवामा शहीदों को नमन किया गया अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्य वरिष्ठ जन रतिलाल पांचाल, मांगीलाल पांचाल, राजेन्द्र पंचाल, शंकरलाल पंचाल, संतोष पंचाल, यशवंत पंचाल, हरीश पंचाल, जगदीश पंचाल, वरदीचंद पंचाल, दिनेश पंचाल, दिलीप पंचाल व समाज अध्यक्ष संजय पांचाल, सचिव राहुल, यशवंत पांचाल, दुर्गेश, मयूर, अलकेश, मुकेश, नंदन, देवेंद, रितेश, विशाल, संदीप, भव्य, रवि, मनीष, हनी, राकेश, मनोज, आशीष, संजय, सौरभ सहित महिलाओं व बच्चे भी सम्मिलित हुए।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.