थांदला। सृष्टि के रचयिता, देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा का प्राकट्य उत्सव नगर में पंचाल समाज ने धूमधाम से मनाया। प्रात: से ही समाजजन बावड़ी मंदिर स्थित भगवान विश्वकर्मा के मंदिर पर पहुंचे। जहां पर विधि-विधान से पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बग्घी में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा विराजित थी। जिसका समाजजनों ने घर-घर पूजन किया। बैंड़ व डोल के साथ युवा नाचते-गाते चल रहे थे। शोभायात्रा का प्रमुख चौराहों पर पुष्पवर्षा से स्वागत हुआ। शोभायात्रा में भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री संजय भाबर, राजू धानक, दिलीप डामोर, सुनील पण्दा सहित कई लोग शामिल हुए।
