विशेष ग्राम सभा में गांव के गांव के नागरिाकों को स्वच्छता और नशामुक्ति की शपथ दिलाई

0

थांदला। 2 अक्टूम्बर गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर मिनिस्ट्री ऑफ़ पंचायती राज (MOPR) भारत सरकार की ओर से पुरे भारत में चयनित 750 ग्राम पंचायत में विशेष ग्राम सभा का आयोजन के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश के इंदौर संभाग की 32 ग्राम पंचायतो में से झाबुआ जिले के तहसील थांदला की चार ग्राम पंचायत मियाटी,चिखलिया,भामल एवं सुजापुरा में मुख्यकार्यपालन अधिकारी देवेन्द्र बराडिया के मार्गदर्शन में आजादी के गौरवशाली 75 वर्ष के प्रतिक के साथ “सक्षम पंचायत विकसित भारत”  के सपने को साकार करने हेतु विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। 

इस बार की इन विशेष ग्राम सभा में “गाँव की कहानी बुजुर्ग की जबानी” में विशेष आकर्षण का केंद्र रहे 75 वर्ष से ज्यादा उम्र के वह वरिष्ट नागरिक जिन्होंने आजादी के पहले अंग्रेजी हुकूमत के दौर को भी देखा एवं आजादी के बाद लागू हुए पंचायती राज व्यवस्था को भी देखा और आज की आधुनिक होती जीवन शैली को भी देख रहे है | साथ ही गाँव में “एक पेड़ माँ के नाम” के तहत गाँव के अन्दर स्वच्छ पर्यावरण सम्पूर्ण स्वस्थ्य को ध्यान में रखते हुए बुजुर्गो एवं गाँव के लोगो के द्वारा 75 पेड़ भी लगये गए | कार्यक्रम की शुरुआत गांधीजी एवं शास्त्री जी के फोटो का पूजन अर्चना कर शुरुआत की गयी वहीँ बुजुर्गों का सम्मान शाल एवं श्रीफल के साथ उनका पुष्पमालाओं से स्वागत सत्कार किया गया | बाद में ग्राम सभा का एजेंडा सभी को पड़कर सुनाया गया और संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया तथा “सबकी योजना सबका विकास” के लक्ष्य को ध्यान में रख कर टी आर आई फाउंडेशन के प्रतिनिधियों प्रिशा चौहान, नर्मदा, इंदुला एवं अजय गेहलोत के द्वारा ग्राम विकास योजना(GPDP) का निर्माण करने के महत्व एवं पंचायती राज व्यवस्था में इनके विभिन्न चरणों के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही ग्राम पंचायत विकास योजना में मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बनाये गए समूहों द्वारा बनायीं गई वी पी आर पी योजना को भी सरकार के निर्देशानुसार अनिवार्य रूप से शामिल करने के बारे में बताया गया और सभी ग्राम वासियों ने मिलकर अपने गाँव के विकास को ध्यान में रखकर दो थीमों का चयन किया |

विशेष ग्राम सभा में गाँव के सभी नागरीको को स्वच्छता, नशामुक्ति एवं फीट इण्डिया पर शपथ दिलाई गयी विशेष ग्राम सभा को सफल बनाने में चारो पंचायतो के महिला सरपंच किरण दीदी, ममता दीदी, गीता दीदी, एवं हवाली दीदी द्वारा विशेष सहयोग किया गया साथ ही ग्राम वासियों में महिला – पुरुष, युवा – युवती बच्चो, के साथ साथ नोडल अधिकारियों एवं सभी चारो पंचायतो के सचिव, जी आर एस., मोबलाईज़र पंचायत से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारीयों के साथ शिक्षक व् आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी शामिल हुए |   

Leave A Reply

Your email address will not be published.