विभिन्न मामलों में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया

0

थांदला। पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा सभी थाना प्रभारियों को फरार एवं उदघोषित अपराधियो की धडपकड हेतु निर्देशित किया गया था। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के निर्देश एंव एसडीओपी, रविन्द्रसिंह राठी के मार्गदर्शन थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार मालवीया के नेतृत्व में थाना थांदला के अपराध क्रमांक 456/2024 धारा 420 , 406 , 467 , 468 , 471 , 409 , 120- बी , 34 भादवि मे फरार चल रहे चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

आरोपी मनीष पिता अभयसिह नायक उम्र 30 साल निवासी सुतरेटी थाना थांदला और विरेन्द्र उपध्याय पिता बद्रीलाल उम्र 45 साल निवासी ग्राम खवासा गडी के पास हाल पता अम्बेमाता मंदिर के पास शंकरपुरी के मकान मे किराये से, दीलीप पिता लछु नारायण पाटीदार उम्र 41 साल निवासी इमली मोहल्ला परवलिया थाना काकनवानी हाल पता पंकेज चोडीया के मकान मे जव्हार मार्ग थांदला, पवन पिता गंगाराम प्रजापत उम्र 35 साल निवासी नौगांवा आश्रम फलिया थांदला जो की एक साल से फरार चल रहे थे। इन सभी आरोपियों को पृथक पृथक पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा व आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायलय मे पेश किया गया। कार्रवाई में निरीक्षक बृजेश कुमार मालवीय , उनि गुलाबसिह वर्मा , प्र.आर. 01 राजेन्द्र रावत , आर 442 राहुल , आर 673 जितेश डावर का सहयोग रहा। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.