विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
जिला एवं सत्र न्यायधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के अध्यक्ष एसके कुलकर्णी के निर्देशन में ग्राम बहादुरपाडा में विधिक साक्षरता शिविर की आयोजन किया गया। शिविर में अभिभाषक पीसी गादिया एवं वीआर अरोरा, नगर निरीक्षक,पंच-सरपंच, शिक्षक की उपस्थिति में माध्यमिक विधालय बहादुरपाडा में छात्र-छात्राओं व उपस्थित व्यक्तियों को शिविर में तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष मजिस्ट्रेट आर एस मडिया के द्वारा छाञ छाञाओ के बहुत में कानूनी संबंधी जानकारी दी गई। शिविर में बालकों की संरक्षण अधिनियम तथा महिलाओं के संबंधी में घरेलू हिंसा प्रताडना प्रतिषेध अधिनियम, भरण पोषण, मोबाइल से हो रहे अपराधों के संबंधी में विस्तृत जानकारी जी गई। वीआर अरोरा द्वारा पौधारोपण एवं पर्यावरण संबंधी जानकारी जी गई तथा पीसी गादिया अधिवक्ता द्वारा मोटरवाहन अधिनियम के संबंध में अपने विचार व्यक्तियो किए। बाल श्रमिक को रोकने के संबंधी में भी चर्चा की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.