विधानसभा स्तर पर होगी युवक कांग्रेस की बैठक

0

रितेश गुप्ता, थांदला
युवक कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक विधानसभा स्तर पर आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है।थांदला विधानसभा प्रवक्ता विकास रावत ने बताया कि युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में विधानसभा स्तर पर बैठक आयोजित की गई हैं। जिसमें मेघनगर में प्रात: 10.30 बजे, मदरानी में 12.30 बजे, काकनवानी में 2 बजे, खवासा 4 बजे, वह थांदला में शाम 5.30 बजे बैठक आयोजित की गई हैं। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए युवक कांग्रेस के पदाधिकारी व सदस्य को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश देने व विधानसभा में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन किया गया है। इसी उद्देश्य के चलते युवक कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक विधानसभा स्तर की जा रही है आगामी 14 तारीख शाम 5 बजे स्थानीय पुरानी कृषि उपज मंडी थांदला में बैठक आयोजित की गई हैं। बैठक में समस्त युवा कांग्रेस के पदाधिकारीगण, सदस्यगण से बैठक में अनिवार्य रूप से शामिल होने की अपील की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.