विधानसभा क्षेत्र 194 मध्यप्रदेश में मतदान प्रतिशत में रहा दूसरे नंबर पर, थांदला का नगरीय क्षेत्र का यह बूथ रहा मतदान में सबसे पीछे

0

रितेश गुप्ता, थांदला

विधान सभा के मतादान प्रतिशत को देखकर जरुर हर थांदला नगर का मतदाता आश्चर्य चकित होगा व अपने आप में गर्व  महसुस करेगा कि थांदला विधानसभा ने प्रदेश में अत्याधीक मतदान मे दुसरा स्थान प्राप्त किया ,मगर इसी विधानसभा के थांदला नगरीय क्षैत्र के बुथ क्र 81 में पुरी विधानसभा का सबसे कम मतदान 54.49 प्रतिशत मतदान हुआ है जो कि नगर के वार्ड क्र.1 का बुथ है। हालांकि यहां अधिकांश शासकिय कर्मचारी है जिन्होने बेलेट पेपर के माध्यम से मतदान किया है व इवीएम में उनके द्वारा किये गये मतदान को मतदान प्रतिशत में नही जोड़ा गया है। वही नगर का ही बुथ ही क्र.78 में नगर का सर्वाधीक मतदान हुआ है जो कि 86.54 प्रतिशत रहा। जिसमें नगर के वार्ड क्र.14 एवं 15 के मतदाता शामील है।

 नगर के 6 बुथो पर 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ जबकि अन्य 7  बुथों पर 70 प्रतिशत से कम मतदान हुआ। जबकि अंचल के ग्रामीण इलाको में अधिकांश बुथों पर 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ व आधे से अधिक बुथो पर 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है इस आकलन के अनुसार विधान सभा के नगरीय क्षेत्र का बुथ क्र.81 सबसे कम मतदान करने वाला बुथ रहा।

  ये है रिकार्ड तोड़ मतदान वाले बुथ ओर गावं

थांदला विधानसभा बुथ क्र.216  जो कि ग्राम तोरनिया में आता है में विधानसभा का सर्वाधीक मतदान 97.54 प्रतिशत ;कुल मतदाता 692द्ध  रहा। वही ग्राम मादलदा-इटानखेडा के बुथ क्र.113 में 96.43 प्रतिशत ;कुल मतदाता 588द्ध ओर बुथ क्र.46 गा्रम कुशलपुरा 95.43 प्रतिशत ;कुल मतदाता 590द्ध  मतदान हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.