थांदला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद थांदला इकाई ने उ.मा. विद्यालय एवं छात्रावास परवलिया में अव्यवस्थाएं अनियमितताएं को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी पीएन अहिरवार ज्ञापन सौंपा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर समाधान के लिए पहल करते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परवलिया के छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर समाधान हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आदेशित करें।
विद्यार्थियों की विद्यालय की मांगे
1.बिल्डिंग की मरम्मत कर रंगाई-पुताई की जाएं ।
-
सभी कक्षाओं में लाईट फिटिंग कर पंखे लाईट व्यवस्था की जाएं।
3.सभी कक्षाओं में पर्याप्त टेबल बेंच की व्यवस्था कर पुरानी टेबल बेंच की रंगाई-पुताई की जाएं।
-
सभी कक्षाओं में मार्कर के सफेद बोर्ड लगाए जाएं।
-
छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाएं।
सीनियर बालक जनजाति छात्रावास परवलिया की समस्याएं।
6.छात्रावास में पर्याप्त मात्रा पानी की व्यवस्था की जाएं।
-
छात्रावास में खिड़कीयों पर मच्छर जाली लगाई जाएं।
-
छात्रावास में बेडसिट,कम्बल साबुन तेल दो साल से नहीं दे रहे वह भी दिया जाए।
-
छात्रावास में नाश्ता भोजन मेन्यू अनुसार कुछ भी नहीं दिया जाता है, प्रतिदिन नास्ते में सेव परमल और भोजन में दाल चावल दिया जाता है, नाश्ता भोजन मेन्यू अनुसार दिया जाएं।
-
छात्रावास के कमरों व शौचालय की साफ-सफाई नहीं की जाती साफ- सफाई प्रतिदिन की जाएं।