विजयादशमी मेले में आर्केस्टा का श्रोताओं ने देर रात तक लिया आनंद

0

DCIM100MEDIADJI_0014.JPG

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
नगर परिषद द्वारा विजयादशमी मेले के चौथेे दिन पलमा ग्रुप बड़ौदा द्वारा रंगारंग आर्केस्ट्रा से उपस्थित का मनमोह लिया। आर्केस्ट्रा को देखने हेतु देरा रात तक दर्षकों का जमावड़ा मेला परिसर में लगा रहा। आकर्षक लाइटिंंग इफेक्ट एवं सुमधुर साउंड के साथ आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया। आर्केस्ट्रा का शुभांरभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पांजलि के साथ विधायक कलसिंह भाबर, प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, नप अध्यक्ष बंटी डामोर,भाजपा नेता विश्वास सोनी एवं पार्षदों द्वारा किया गया। बेटी बचाव, पपेट डांस, कठपुतली नृत्य, राजस्थानी एवं गुजराती नृत्य ने उपस्थित जनों को अपनी जगह से हिलने नही दिया तो दूसरी तरफ गायक कलाकारों तृप्ति शाह, मेक्स राठौड़, विजय तेलांग, रमेश भाई, तेजल राजपूत, परदेशी संदीप एवं अत्याधुनिक वाद्य यंत्रों के साथ देशभक्ति नये पुराने फिल्मी गित एवं भजनों ने हर वर्ग के श्रोताओं का मनमोह लिया। आयोजित कार्यक्रम में महिलाएं भी समापन तक बनी रही व आर्केस्ट्रा का लुत्फ उठाया। अवसर पर मंडी उपाध्यक्ष गणराज आचार्य, राकेश सोनी, संजय भाबर, अमित शाहजी, महेश नागर, पार्षद पीटर बबेरिया, गजेन्द्र चौहान, समर्थ उपाध्याय, रोहित वैरागी, प्रशांत उपाध्याय, लखन भगोरा, पारस तलेरा, धवल अरोरा, जानकीलाल राठौर, हेमंत शर्मा,गोपाल बैरागी, सीएमओ अशोक शर्मा, मेला प्रभारी अशोक चौहान, शीतल जैन,ओम प्रकाश नागर, विजय गिरी, गौरांक राठौर, निलेश नागर धार्मिक आचार्य, यशदीप अरोरा, पत्रकार कुन्दन अरोरा, मुकेश अहिरवार, रितेश गुप्ता, कमलेश जैन कुवाड़, शाहीद खान समेत बडी संख्या मेें नगरवासी व ग्रामीण उपस्थित थे।
आज होगा विराट कवि सम्मेलन-
नगर परिषद द्वारा आयोजित पाचं दिवसीय विजयादशमी मवेशी मेंले के अंतिम दिन अखिल भारतिय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के ख्याती प्राप्त कवि द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा, जिसमें वेदव्रत वाजपेयी वीर रस, शांति तूफान हास्य, हास्य अल्लड- हास्य-लोकेश महाकाली हास्य-कविता किरण-श्रंृगार एवं गीतकार पार्थ नवीन पैरोडी, राजेन्द्र शर्मा- संचालक चिंतन जैन सनकी सिलैंडर. सूत्रधार वाजीद अली, वीररस आशीष नागर पैरोडी द्वारा कवि सम्मेलन किया जाएगा। कवि सम्मेलन के पूर्व पुरस्कार वितरण भी अतिथियों द्वारा किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.