विजयादशमी मेले पर कबड्डी स्पर्धा व सांस्कृतिक आयोजन के साथ आज होगा कवि सम्मेलन

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
5 दिवसीय विजयादशमी मवेशी मेला के तीसरे दिन खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत कबड्डी का महा मुकाबला का आयोजन किया गया। जिसमे 45 टीमों के बीच होने वाले इस महा मुकाबले में टीमों का चयन कर आपस में मुकाबला कराया गया। कबड्डी मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक कलसिंह भाबर, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, भाजपा नेता विश्वास सोनी, पार्षद गजेन्द्र चौहान, समर्थ उपाध्याय, रोहित वैरागी, पीटर बबेरिया, लखन भगोरा, पारस तलेरा ने प्रथम टीमों से सम्पर्क कर उनसे हाथ मिला कर शुभ कामना देते हुए किया। कबड्डी के इस महामुकाबले को खेल प्रशिक्षक जगत शर्मा के कुशल नेतृत्व में मुकेश भूरिया, तरुण भट्ट, कालूसिंह भूरिया, योगेश भूरिया, विजय जोशी द्वारा सम्पन्न कराया जा रहा है। प्रतियोगिता में 11 हजार प्रथम और 5 हजार 5 सौ की इनामी राशि रखी गई।
रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ शशांक तिवारी ने प्रस्तुति देते हुए उपस्थीत जनों का मन मोह लिया। अन्तर्विद्यालयीन ओपन डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नगर की प्रतिभाओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नप अध्यक्ष बंटी डामोर एवं अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता में लोक नृत्य, तांडव एवं आधुनिक नृत्य कला प्रदर्शन नगर के होनहारों द्वारा किया गया। उक्त आयोजन में विविधता देने के लिए क्षेत्रीय आदिवासी लोकप्रिय गायक शशांक तिवारी की सुरीली आवाज का जादू और जूनियर झामरु ने भी दर्शक श्रोताओं का मन मोह लिया। साथ अंचल के ग्राम चैनपुरा की प्रतिभावान गायक दिलीप थंदार द्वारा भी अपनी प्रस्तुति देते हुए क्षेत्रीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम इशानी भट्ट एवं मनन भट्ट, द्वितीय कोमांगी एवं शिवानी, तृतीय शगुन जोशी रहे जिनके निर्णायक जगमोहन सिंह राठौर, अरुणा यशंवतराव भट्ट, आशीष नागर एवं बॉबी रावत रहे। प्रतियोगिता में प्रथम अवसर पर राकेश सोनी, संजय भाबर, अमित शाहजी, महेश नागर, धवल अरोरा, जानकीलाल राठौर, गोपाल बैरागी, सीएमओ अशोक शर्मा, मेला प्रभारी अशोक चौहान, शीतल जैन, ओम प्रकाश नागर, विजय गिरी, गौरांक राठौर, निलेश नागर, धार्मिक आचार्य, यशदीप अरोरा समेत बड़ी संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे। संचालन पवन नाहर ने किया।
आज होगा विराट कवि सम्मेलन-
नगर परिषद द्वारा आयोजित पाचं दिवसीय विजयादशमी मवेशी मेंले के अंतिम दिन अखिल भारतिय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के ख्याती प्राप्त कवि द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा, जिसमें वेदव्रत वाजपेयी वीर रस, शांति तूफान हास्य, हास्य अल्लड- हास्य-लोकेश महाकाली हास्य-कविता किरण-श्रंृगार एवं गीतकार पार्थ नवीन पैरोडी, राजेन्द्र शर्मा- संचालक चिंतन जैन सनकी सिलैंडर. सूत्रधार वाजीद अली, वीररस आशीष नागर पैरोडी द्वारा कवि सम्मेलन किया जाएगा। कवि सम्मेलन के पूर्व पुरस्कार वितरण भी अतिथियों द्वारा किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.