विकासखंड स्तरीय शिक्षक समस्या निवारण शिविर संपन्न

0

रितेश गुप्ता, थांदला
सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग झाबुआ के निर्देश पर विकासखंड कार्यालय थांदला पर शिक्षक समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। शिविर का आयोजन सर्व प्रथम विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मां सरस्वती पर माल्या अपर्ण कर किया गया। शिविर में मध्य प्रदेश शिक्षक संघ थांदला ईकाइ के अध्यक्ष संजय कुमार धानक एवम जयेश शर्मा ने संचालन करते हुए शिविर आयोजन के उद्देश्य और समस्याओं के निदान की रूपरेखा बताते हुए सभी थांदला ब्लॉक के 11 संकुल प्राचार्य, लेखापाल, कार्यालय प्रभारी, शिक्षक संघ के पदाधिकारी व उपस्थित शिक्षकों का स्वागत किया गया। शिविर में 56 आवेदन आए। सहायक आयुक्त की गैर मौजूदगी में शिविर का संचालन कर रही खंड शिक्षा अधिकारी ख्रिस्तिना डोडियार ने सभी शिक्षकों की समस्याएं सुनी एवं उनकी समस्याओं के आवेदन भी लिए तथा उनके त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया। म प्र शिक्षक संघ थांदला के अध्यक्ष संजय कुमार धानक ने समस्त शिक्षको से आहवान किया कि जिन शिक्षकों के निम्न स्वत्वों के अतिरिक्त भी कोई स्वत्व का निराकरण नही हुआ है चाहे वह विकासखंड स्तर से प्रदेश स्तर का ही क्यो न हो वह अपने आवेदन दे सकते है। शिक्षको की सामूहिक समस्याओं और मांग का एक ज्ञापन भी समस्त शिक्षकों की और से दिया गया जिनमें मुख्य रूप से समय पर वेतन मिलना, क्रमोन्नति, प्रवर श्रेणी, समयमान वेतनमान का लाभ मिलना, पेंशन संबधित प्रकरणो का त्वरित निराकरण होना, जी पी एफ एडी पी एफ के लंबित प्रकरणो का निराकरण होना, सेवा अभिलेख संधारण कर सातवां वेतन के एरियर की राशि का भुगतान समयावधि में होना प्रमुख थे। शिविर में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम महिला बाल विकास आयोग के कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर विशेष रूप से उपस्थित होकर शिक्षकों की समस्याओं को सुना और उन्हें आयोग की और से हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक यदि उन्हें आयोग के नाम से आवेदन देंगे तो उसके निराकरण के लिए वे राष्ट्रीय कार्यकारिणी के माध्यम से समस्याओं का निदान करवाएंगे। शिविर में संकुल वरिष्ठ प्राचार्य स्वरूप श्रीवास्तव ने भी अपनी बात रखी और कहा कि विकासखंड के समस्त संकुल प्राचार्य अपने यहां के शिक्षकों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण के प्रयास करेंगे। शिविर मे भारतीय पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष आत्माराम शर्मा ने भी मीडिया की और से शिक्षकों की समस्याओं को अधिकारी तक पहुंचाते हुए उसके निराकरण की बात कही। शिविर में राज्य अध्यापक संघ, आजाद संघ, म प्र शिक्षक संघ आदि के संयम शर्मा, बाबू डामोर, रवि श्रीवास्तव,राजेन्द्र मेलावत ईदरीस खान, देवेंद्र राठौर, बदी मेडम, ने भी अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। शिविर में विकासखण्ड के 11 संकुल प्राचार्य, सभी लेखापाल, स्थापना प्रभारी आदि कर्मचारी उपस्थित थे। आभार सुवाल बारिया माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.