वल्र्ड फूड डे पर बोहरा समाज शहर के 150 परिवारों को घर-घर जाकर वितरित करेगा खाद्य सामग्री

0

 रितेश गुप्ता थांदला
बोहरा समाज ने इंटरनेशनल फूड डे के उपलक्ष्य में फूड सामग्री एकत्रित की गई। बोहरा समाज के जनाब आमील साहब मुस्तनसीर भाईसाहब के मार्गदर्शन में समाजजनों ने यह जन कल्याणकारी कार्य किया। इस दौरान समाजजनों ने बोहरा मस्जिद में पहुंचकर अपनी ओर से आटा, सूजी, तेल, चावल, अन्य खाद्य सामग्री दी। गौरतलब है कि 16 अक्टूबर को वल्र्ड फूड डे है और समाजजनों ने गरीबों खाद्य सामग्री वितरित करने के लिए अपनी ओर यह पुण्य कार्य किया है। पत्रकार व सार्रा बिल्ंिडग शोल्यूशन के पार्टनर मुस्तफा शेख मुफद्दल भाई कल्याणपुरा वाले ने बताया कि समाजजनों ने शहर में स्थित ऐसे गरीब परिवारों की सूची बना ली है और कल यानी 16 अक्टूबर को यह खाद्य सामग्री करीब 150 गरीब परिवारों में घर-घर जाकर बांटेंगे। इस पुनीत कार्य में ताहेर भाई, मुकर्ररम भाई, अजीज भाई, मंसूर भाई, हुसैन भाई तथा हिजबुल फलाह व दाना कमेटी मेंबरों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.