थांदला। जनपद पंचायत थांदला में वन अधिकार अधिनियम (FRA) और पेसा (PESA) प्रशिक्षण में भाग लेने वाले ग्राम पंचायत स्तरीय पेसा कानून व वनाधिकार अधिनियम के मैदानी कर्मचारियों समिति के अध्यक्ष सरपंच सचिव मोबिलाइजर्स व अन्य विभागीय कर्मचारियों का अलग अलग सत्रों में 05 क्लस्टर का 06 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण समाप्ति सत्र को संबोधित करते हुए जनपद सीईओ देवेन्द्र बराडिया ने कहा कि पेसा कानून और वन अधिकार अधिनियम को जमीनी स्तर पर उतारकर पात्र व्यक्ति को उसका अधिकार मिले। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण के तौर पर प्रशिक्षण दे रहे ब्लॉक समन्वय प्रकाश गरवाल व सचिव रामसिंह मुणिया ने विस्तार से प्रशिक्षण दिया।
