लोकसभा निर्वाचन हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

0

रितेश गुप्ता, थांदला
लोकसभा निर्वाचन हेतु चुनावी प्रक्रिया को विधिवत संपादित किए जाने हेतु शासकीय बालक उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण 23 से 25 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी एवं पी-1 को विधानसभा के मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। बालक उत्कृष्ट प्राचार्य व नोडल अधिकारी मूलचंद गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया जा रहा है। प्रशिक्षण बालक उत्कृष्ट के छरू कक्षों में आयोजित किया जा रहा है प्रत्येक कक्ष में 42 अधिकारी-कर्मचारी प्रशिक्षण ले रहे हैं। तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समय प्रात: 8.30 से दोपहर 1.30 बजे का है। प्रशिक्षण में अनुविभागीय अधिकारी  जुवानसिंह बघेल, तहसीलदार जीएस डावर, बीइओ क्रिस्टिना डोडियार,नोडल अधिकारी मूलचंद गुप्ता, चुनाव शाखा प्रभारी महेंद्र उपाध्याय, पीएन अहिरवार आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.