लायंस क्लब थांदला का 46वां पदस्थापना समारोह भव्यता से संपन्न: नए पदाधिकारियों ने ली शपथ, समाज सेवा का लिया संकल्प

0

रितेश गुप्ता, थांदला 

लायंस क्लब थांदला का आज स्थानीय होटल में 46 वां पदस्थापना समारोह का भव्य आयोजन किया गया । इस दौरान सत्र के नये पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई गई और क्लब द्वारा किये जा रहे कार्यो पर प्रकाश डाला गया।

पद स्थापना समारोह में लायन रमेशचंद्र गुप्ता (माइक्रो मेंबर लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक 3233 जी1) के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ. परम्परा अनुसार कार्यक्रम के पूर्व ध्वज वंदना, राष्ट्र गान, एवं विश्व शांति के लिये दो मिनिट का मोन नव नियुक्त सचिव डॉ ओम प्रकाश बजाज द्वारा सम्पन्न करवाया गया। 

कार्यक्रम में नवीन सदस्य लायन अभिषेक बजाज की बेटी खुशी बजाज ने कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दे कर सभी का मन मोह लिया।  इस दौरान पदस्थापना पदाधिकारी लायन मनिंदर सिंह चंडोक (लायंस सर्टिफाइड ट्रेनर एंड डिस्ट्रिक जी एल टी कॉर्डिनेटर)ने नये सत्र के लिये चुने गये अध्यक्ष चिराग घोड़ावत, सचिव डॉ ओम प्रकाश बजाज कोषाघ्यक्ष ,सहित 05 नवीन सदस्यों एवं पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाई और उनके कार्यों और अधिकारों की जानकारी दी। निवर्तमान अध्यक्ष लायंस प्रशांत उपाध्याय ने नव निर्वाचित अध्यक्ष को कार्यभार सौंपा। समारोह को संबोधित करते मुख्य अतिथि ने कहा कि लायंस क्लब विश्व की सबसे बड़ी सेवा संस्था है। पूरे विश्व में इसकी शाखाएं फैली हुई है। इस दौरान निवर्तमान सचिव दिनकर वाजपेई द्वारा 2023-24 में क्लब द्वारा किये गये सेवा कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही आने वाले वर्षों में क्लब द्वारा किये जाने वाले सामाजिक कार्यों की सूची को प्रस्तुत किया। समारोह की अध्यक्षता मनिंदर सिंह चंडोक ने की। विशेष अतिथि के रुप में अश्वनी शुक्ला (वरिष्ठ पत्रकार स्टेट डेस्क इंचार्ज नईदुनिया इंदौर) ने अपने  उद्बोधन में कहा की आज का दिन मेरी स्मृति में चिर स्थाई रहेगा की लाइंस क्लब थांदला के पद स्थापना समारोह में मेरी भी सहभागिता रही है।

लायंस क्लब की शपथ विधि में, सदस्यों को क्लब के नियमों और सिद्धांतों का पालन करने, सामाजिक सेवा करने और अपने संस्था के प्रति समर्पित रहने की प्रतिज्ञा दिलाई गई है। यह एक औपचारिक कार्यक्रम होता है जिसमें नए पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाती है,और उन्हें क्लब के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध किया जाता है। आप ने लायंस क्लब के समस्त सदस्यों से आग्रह किया कि झाबुआ जिला चुकी आदिवासी बाहुल्य जिला है जिसमें अनेकों कुरुतिया फैली है उन कुरीतियों को समाप्त कर उन्हें मुख्य धारा में लाने के लिए अगर कार्य किया जावे तो निश्चित रूप से ये कार्य मानवता के साथ विशिष्ट सेवा कार्य के रूप में देखा जा सकता है।

क्लब के सभी सम्मानित पदाधिकारी, समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुवे समस्त नवीन पदाधिकारी, सदस्यों को बधाई प्रेषित करता हूं। कार्यक्रम में प्रकाशचंद्र घोड़ावत, सावन गर्ग सहित नगर के गणमान्य नागरिक, क्लब सदस्यों के परिजन, जनप्रतिनिधिगण, मीडिया कर्मी एवं पेटलावद, झाबुआ, मेघनगर के लायंस क्लब के पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन राजेश वैद्य ने किया आभार नव नियुक्त सचिव डॉ ओमप्रकाश बजाज ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.