ओवरलोड वाहनो की आवाजाही से परेशान रहवासी- वाहन चालक, ट्रैफिक अमला नदारद

0

रितेश गुप्ता, थांदला

– नगर के एमजी रोड से रोजाना सैकडो वाहनो की आवाजाही होती है | कई ट्रक एवं ट्राले इस रोड से गुजरते है जिनके आमने-सामने जाने या रोड के दोनो ओर से बेतरतीब वाहनो के खडे होने व बढ़ते अतिक्रमण के चलते जाम लगना अब एमजी रोड के निवासियो की रोजमर्रा का हिस्सा बन गये है | इसी बीच नगर से कई ऐसे भयावह ओवरलोड वाहन गुजरते है कि वह एक वाहन ही पुरे रोड को इस कदर घेर लेते हैं कि दूसरे वाहनो का इस मार्ग से गुजर पाना बडा ही मुश्किल हो जाता है नगर मे आज भी ऐसा ही नजारा एमजी रोड के सुतरेटी चौराहे पर देखने को मिला | जहा एक ओवरलोड ट्राले ने दोनो ओर के वाहनो को रोड से उतरने पर मजबूर कर दिया, स्वयं अन्य वाहनो के चालको को उतर कर इस वाहन को नगर की सीमा से बाहर पेटलावद रोड तक पंहुचाना पड़ा| जब तक ये ट्राला एमजी रोड से गुजरता रहा उसके आगे व पीछे वाहनो का जाम लग गया | ट्राला क्र एमपी 09 इतनी ओवर लोड था कि उसकी दोनो साईड से बुरी तरह बाहर लटक रहा था जो ट्राले की सीमा से दोनो ओर 4 फीट से ज्यादा बाहर निकला हुआ था आस पास खडे लोगो ने दुर दुर तक देखा अभी कोई ना कोई ट्राॉफीक जवान आकर इस ओवरलोड वाहन का चालान बनायेगा परंतु वह ट्राला चालक बेफीक्र नगर की सीमा रेखा बाहर हो गया |

Leave A Reply

Your email address will not be published.