रोजे में जिस तरह बुराई, झूठ, गीबत, फितनों से आप दूर रहे उसी तरह से ही आप घरों में रहकर ईद-उल-फितर मनाए : मौलाना इस्माइल बरकाती

0

रितेश गुप्ता, थांदला
थांदला की जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना इस्माइल बरकाती साहब ने समाज के लोगो से गुज़ारिश की है ईद-उल-फितर का त्योहार अपने घरों में रहकर बड़ी ही सादगी से मनाए और शासन की गाइड लाइन का पालन करे । बरकाती साहब ने कहा कि जिस तरह रमज़ान माह मे आपने अपने घरों में रहकर अल्लाह की बंदगी की है, इबादत की है, रोजा रख हर तरह की बुराई, झूठ, गीबत, फितनों से आप दूर रहे उसी तरह से ही आपको घरों में रहकर ईद-उल-फितर की नमाज पढऩा है और सादगी के साथ त्योहार को मनाना है।और अपने वतन हिंदुस्तान के ओर पूरे जहान के लिए दुआ करना है जल्द से जल्द इस बीमारी इस बला का खात्मा हो और पूरे मुल्क में जितने भी लोग बीमार है उनकी सेहत के लिए भी दुआ करे। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहा है। कईयों ने इस महामारी में अपने को खो दिया है, जिस देश मे नए कपड़ों से ज्यादा कफन बिके हो, ऐसे में हम कैसे खुशी का इज़हार नहीं कर सकते हैं। शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए नियमों का पालन करना है और किसी से भी हाथ नहीं मिलना है और गले भी नहीं लगना है सिर्फ ओर दूर से ही ईद की मुबारकबाद दे, अपने ओर अपने परिवार को सुरक्षित रखे। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क का उपयोग हमेशा करने, घरों के बाहर बे-वजह नहीं निकलने की सीख दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.