रैली के रूप में नामांकन के लिए पहुंच रहा है दावेदार, पूरे नगर में चुनाव को लेकर नजार आ रहा उत्साह

0

रितेश गुप्ता, थांदला

नगर परिषद चुनाव हेतु नगर में उम्मीदवारों में जबरदस्त जोश नजर आ रहा है, क्योंकि इस वर्ष प्रत्येक वार्ड से 5 से अधिक अभ्यार्थी अब तक अपना फॉर्म ले जा चुके हैं, इस कारण अधिक अभ्यर्थी और उनका अधिक उत्साह नगर में चुनावी माहौल को गर्मा चुका है। हालांकि नगर वासियों का इंतजार अभी दोनों प्रमुख पार्टियों के चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया का है। 

नामांकन रैली से पहुंच रहे हैं नामांकन करने

उम्मीदवारो का उत्साह  नगर परिषद चुनाव को लेकर चरम पर है। वार्ड के प्रत्याशी अपना नामांकन जमा करने हेतु ढोल धमाके एवं अपने जनसमर्थन को साथ में लेकर नामांकन करने स्थानीय तहसील कार्यालय पहुंच रहे हैं। जहां वे अपने समर्थकों के साथ अपना नामांकन फॉर्म रिटर्निंग अधिकारी को जमा करवा रहे हैं। यह उत्साह उम्मीदवारों में तब नजर आ रहा है जबकि अभी किसी भी प्रमुख पार्टी द्वारा अपने किसी अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है, अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद में ऐसे उम्मीदवारों का एवं उनके समर्थकों का उत्साह और अधिक चरम पर होगा।

आज थाना नगर के वार्ड नंबर 6 और 7 के ऐसे ही अभ्यार्थी माया सचिन सोलंकी एवं सारिका राकेश मेहता द्वारा अपने समर्थकों के साथ एवं ढोल ताशा के साथ तहसील कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन जमा करवाया। साथ ही वार्ड नंबर 11 के प्रियंका आशीष सोनी द्वारा भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन फार्म जमा करवाया गया। तो वहीं कुछ उम्मीदवारों द्वारा बिना समर्थकों के साथ सिर्फ अपने समर्थक के साथ जाकर ही फॉर्म जमा करवा कर नगर परिषद चुनाव में एंट्री करी। 

प्राप्त जानकारी अनुसार अभी तक जितने भी अभ्यार्थियों ने अपने फॉर्म जमा करवाए हैं वह सभी अपना टिकट भाजपा से मांग रहे हैं, कांग्रेस समर्पित किसी भी अभ्यार्थी द्वारा अभी तक अपना फॉर्म जमा नहीं करवाया गया।

कार्यालय रिटर्निंग अधिकारी नगर परिषद निर्वाचन से प्राप्त जानकारी अनुसार आज दिनांक तक वार्ड वाइज फार्म जमा हुए वार्ड क्रमांक 6 माया सचिन सोलंकी एवम आयुषी विकास अरोड़ा , वार्ड नंबर 7 सारिका राकेश मेहता वार्ड नंबर 8 पारस समरथमल तलेरा ,  वार्ड नंबर 11 प्रियंका आशीष सोनी , वार्ड नंबर 12 जगदीश मोहन प्रजापत, युवा  राहुल यशवंत पंचाल एवम नीरज मोहनलाल सोलंकी ने आज नगर परिषद निर्वाचन हेतु अपना नामांकन जमा करवाया। प्राप्त जानकारी अनुसार अब तक कुल 107 फॉर्म अभ्यार्थी द्वारा दिए जा चुके हैं, झाबुआ लाइव ने पहले भी अपनी खबरों में ऐसे संकेत दिए थे की 100 से अधिक उम्मीदवारों द्वारा थांदला के सभी वार्डों से उम्मीदवारी की जाने की भरपूर संभावना है परंतु बीते 4 दिनों में गए फॉर्म के अनुसार यह आंकड़ा 150 के आसपास तक पहुंचने की संभावना रहेगी। अब तक वार्ड क्रमांक 1 से 7,वार्ड 2 से 8,वार्ड 3 से 4, वार्ड 4 से 6,वार्ड 5 से 9, वार्ड 6 से 4,वार्ड 7से 6, वार्ड 8 से 6, वार्ड 9 से 7, वार्ड 10से 8, वार्ड 11 से 7,वार्ड 12 से 12, वार्ड 13 से 7,वार्ड 14 से 8,वार्ड 15 से 8 फार्म अब तक अभियार्थी ले जा चुके है। जिनमें से मात्र 8 फॉर्म अभी तक जमा किए गए है । क्योंकि 10 तारीख से श्राद्ध  पक्ष शुरू होने जा रहा है इसलिए 9 सितंबर को सबसे अधिक फॉर्म जमा होने की संभावना मानी जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.