रैपिड टेस्ट में एक साथ थांदला शहर के 15 लोग हुए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस का आंकड़ा हुआ 27

0

रितेश गुप्ता, थांदला

होली और भगोरिया पर्व के तुरंत बाद थांदला नगर में कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। बीते कुछ समय से कोरोना के एक्टिव मामले 10 का आंकड़ा पार नहीं कर रहे थे, परंतु मंगलवार को एक ही दिन में 15 लोग रैपिड टेस्ट में संक्रमित पाए गए हैं। बीएमओ अनिल राठौड़ ने बताया कि मंगलवार को 15 लोग रैपिड टेस्ट मैच संक्रमित पाए गए जबकि नगर में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 27 है। जिनमें रिपीट एवं rt-pcr दोनों ही रिपोर्टों की संख्या शामिल है।
हालांकि शासन द्वारा रैपिड की जगह आर‌टी पी सी आर टेस्ट को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है परंतु गंभीर मरीजों के सामने आने पर रैपिड टेस्ट किए जा रहे हैं। मरीजों का बढ़ता हुआ पड़ा प्रशासन एवं आम जनों के लिए चुनौती बनता जा रहा है। एक और नगर में चल मेरे साथ चल रही शादियों के कारण जबरदस्त भीड़ एवं दूसरी और कोरोना का बढ़ता ग्राफ नगर वासियों की चिंता बढ़ा रहा है। प्रशासन द्वारा कोरोना जागरूकता अभियान के तहत रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है अनुविभागीय अधिकारी ज्योति परस्ते द्वारा लगातार अपने अमले के साथ नगर के विभिन्न चौराहों पर मास्क पहनने हैतू कार्रवाई की जा रही है। परंतु राजस्थान एवं गुजरात के सीमावर्ती थांदला क्षेत्र में कोरोना पर लगाम लगाने हेतु सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.