रैंगिंग का मामला सामने आया ; प्रताड़ित छात्र ने एसडीएम को सोंपा ज्ञापन

0

झाबुआ Live के लिए थादंला से रितेश गुप्ता की EXCLUSIVE रिपोर्ट 

 शासकीय महाविद्यालय के बीकॉम द्वितीय वर्ष के छात्र प्रताप मनिया कटारा ने अपने साथ हुई रैगिंग को लेकर मंगलवार को एसडीएम, थाना प्रभारी व प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पीडि़त छात्र प्रताप कटारा ने बताया कि वह सोमवार को थांदला कॉलेज में बी.कॉम चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा फार्म जमा करने गए थे और वे प्राचार्य कक्ष में थे तभी वहां मौजूद एमए फाइनल में अध्ययनरत पुरसिंह वसुनिया, बीए फाइनल के छात्र रामचंद्र डोडियार, बीएए फाइनल में अध्ययनरत छात्र सुरमल वसुनिया ने उन्हें प्राचार्य कक्ष से बाहर बुलाया ओर यह कहते हुए मुझ पर रौब झाडऩे लगे कि वह उनके सीनियर है और वे उनके सामने नजर नीचे रखे तथा गले में डला हुआ गमछा उतार दें। उसके बाद सीनियर छात्रों ने जमकर बदतमीजी की और पेंट उतारने का कहने लगे, जिसके बाद छात्र प्रताप कटारा ने इसका विरोध किया तो वह गाली-गलौच कर मारपीट करने लगे। यह सब देख वहां खड़ी मेरी बहन मेकली नहाटिया कटारा, पलमा खराड़ी, प्रोफेसर बीएल डावर, प्रो.सेलीन मावी, प्यून अजय मोरी ने बीच बचाव किया। इसके बाद सीनियर छात्रों ने बीच बचाव करने आए छात्रों व कॉलेज स्टाफ के साथ बदतमीजी की। इसके बाद सीनियर छात्रों के साथी संतोष डामोर, सुभाष डामोर, इलियास खडिय़ा, मनीष डामोर व अन्य साथियों ने मुझसे जान से मारने की धमकी भी दी। महाविद्यालय में मेरे साथ हुई रैगिंग की घटना का कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुआ है। छात्र प्रताप कटारा ने एसडीएम-प्राचार्य के साथ कलेक्टर से गुहार लगाई है कि इस मारपीट के बाद वह काफी भयभीत है और मानसिक रूप से परेशान है। छात्र प्रताप के साथ हुई रैगिंग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक मानसिंह बारिया व तहसील संयोजक मुकेश बामनिया ने प्राचार्य-एसडीएम को ज्ञापन सौंप आरोपी छात्रों पर कार्रवाई की मांग की है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.