रेलवे ट्रैक के पास मिले अज्ञात शव की हुई पहचान

0

लवनेश गिरी गोस्वामी, थांदला रोड

दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक पर थांदला रोड रेलवे स्टेशन से रतलाम की ओर कुछ दूरी पर दिनांक 27 अगस्त को ग्राम चेनपुरा पोल क्रमांक 586/34 के पास करीब 25 वर्षीय युवक की लाश मिली थी। जिसकी पहचान नही होने से पुलिस द्वारा पोस्टमार्डम करवाकर बॉडी को मेघनगर सिविल अस्पताल में फ्रीजर में रखवाया था। 

चौकी प्रभारी नौगांवा बाथुसिंग बिल्लोरे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा काफी तलाश करने पर पुलिस को मृतक की पहचान करने में सफलता मिली। रविवार सुबह मृतक के परिजन द्वारा उपस्थित होकर मृतक की पहचान मनरूपसिंह पिता देवेन्द्रसिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम केरोन तहसील पट्टी जिला तरणतारण पंजाब के रूप में हुई है। परिवार ने बताया कि मनरूपसिंह वडोदरा से अपने घर मेल एक्सप्रेस ट्रेन से जा रहा था तभी भीड़ अधिक होने से वह ट्रेन से गिर गया। पहचान होने के बाद बॉडी परिजन के सुपुर्द कर दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.