रेत माफियाओं ने षड्यंत्रपूर्वक पत्रकार शर्मा की हत्या को लेकर पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-                     

भिंड जिले में पत्रकार संदीप शर्मा की रेत माफियाओं द्वारा षड्यंत्रपूर्वक ट्रक से कुचलकर की गई हत्या के विरोध में क्षेत्र के समस्त पत्रकारों की ओर से राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रभारी तहसीलदार डावर को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को माफियाओं और भष्टाचारियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। देश में पत्रकारों को जान से मारने और डराने-धमकाने के प्रयास किए जाना आम बात हो गई है तथा पत्रकारों और उनके परिवारों पर किसी भी प्रकार के हमले या डराने धमकाने की घटनाओं को पुलिस प्रशासन भी गंभीरता से नही लेता है जिसका परिणाम पत्रकारों को अपनी जान गवांनी पडती है। भिंड की घटना से पूरे मीडिया जगत में आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन में समस्त पत्रकार जगत की ओर से यह मांग की गई है कि दिवंगत पत्रकार ष्षर्मा के असली हत्यारों को शीघ्र गिरफतार किया जाए। शर्मा हत्यांकाड की जांच के चलने तक जिले से पुलिस अधिकारियों को तत्काल हटाया जावे जिससे की जांच प्रभावित नहीं हो सके तथा शर्मा के परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए व सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून बनाकर उसे जल्द से जल्द उसे लागू कर पत्रकारों के हितों को संरक्षण प्रदान करे। कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार ओपी भट्ट ने संबोधित करते हुए प्रशासन को किसी पत्रकार की समस्या को प्राथमिकता से हल किये जाने की बात कही। इस अवसर पर राकेश पाठक, जावेद खान, आत्माराम शर्मा, मनोज उपाध्याय, मनोज चतुर्वेदी, रितेश गुप्ता, मनीष अहिरवार, समकित तलेरा, वीरेंद्र बाबेल, वीआर अरोरा, मुदस्सीर मंसूरी, कादर शेख, चन्दू प्रेमी, शाहिद खान, माणक जैन, राजू धानक आदि उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन सिद्धार्थ कांकरिया ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन राजेश वैद्य व आभार अक्षय भट्ट ने व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.