रुक जाइए अगर आप अनावश्यक रूप से वाहन लेकर नगर भ्रमण के लिए जा रहे हैं तो यह आपके लिए होगा खतरनाक

0

रितेश गुप्ता थांदला
लॉक डाउन के पांचवे दिन तक पुलिस प्रशासन वह नगर परिषद द्वारा कोरोना वायरस से आमजन को बचाने हेतु जमकर प्रयास किए जा रहे हैं। एक और जहां पुलिस प्रशासन आमजन को अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने हेतु बार-बार हिदायत दे रही है तो दूसरी और नगर परिषद लॉतडाउन के दौरान समस्त शासकीय के अशासकीय संस्थाओं को भी सेंट्राइस कर रही है। लॉक डाउन के पांचवे दिन तक पुलिस थाना थांदला का आलम यह हो गया कि पूरा थाना टू व्हीलर वाहनों से सज गया है। सैकड़ों वाहनों की कतार थाने पर लग चुकी है। पुलिस द्वारा बार-बार हिदायत देने के बावजूद भी कुछ लोगों द्वारा कोरोना वायरस के प्रभाव को अनदेखा किया जा रहा है जिसके चलते पुलिस प्रशासन द्वारा शक्ति कर टू व्हीलर वाहनों की अनावश्यक दौड़ को नगर में रोका गया। परंतु फिर भी आमजन द्वारा इस अहतिहात का पालन न किए जाकर घरों से वाहनों पर घूमने के लिए निकल जाना आम बात हो गई थी। पुलिस प्रशासन द्वारा शक्ति कर उन वाहनों को जब्त कर लिया गया है बाइक की कतारें थाना परिसर में लगा दी गई है ।एसडीओपी एमएस गवली एवं थाना प्रभारी मीणा का कहना है कि 21 दिन के लोग डाउन के पश्चात इन लोगों को उनके वाहन चालान काटकर सुपूर्द कर दिया जाएंगे बार-बार समझा इसके बाद भी जिन लोगों ने अनदेखी करते हुए अनावश्यक रूप से वाहनों पर घूमते पाए गए हैं ऐसे लोगों के वाहन जब्त किए गए । वही नगर परिषद द्वारा थांदला के ट्रेचिंग ग्राउंड, नवोदय विद्यालय एवं अन्य शासकीय व गैर शासकीय संस्थानों का सेनीटाइज किया जा रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.