राहुल गांधी की सभा के लिए कांग्रेस ने बनाई रूपरेखा, थांदला विधानसभा से जाएंगे हजारों कार्यकर्ता

0

रितेश गुप्ता, थांदला

30 अक्टूबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के झाबुआ में होने वाली विशाल आमसभा के लिए कांग्रेस कमेटी ने रूपरेखा तैयार कर रणनीति बनाई ।कांग्रेस कार्यकर्ताओं की विशाल आमसभा की तैयारी के चलते स्थानीय कांग्रेस कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई।
बैठक को जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 30 अक्टूबर को झाबुआ आ रहे हैं। जहां पर वे स्थानीय कॉलेज ग्राउंड पर विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे।उसकी तैयारी के चलते ही यह बैठक आयोजित की गई है। जिला व ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की आवाज को बुलंद करने के लिए इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर आयोजन को सफल बनाने की अपील की गई है।ओर साथ ही साथ थांदला विधानसभा से एक लाख कार्यकर्ता आने का लक्ष्य भी रखा गया है।कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने वचन दिया है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही 10 दिनों के भीतर किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा।और बेरोजगार युवाओं के लिए भी कांग्रेस पार्टी वचनबद्ध है। प्रदेश की बद्तर हालातों को देखते हुए आज हर युवा बेरोजगार,किसान अपने को उपेक्षित महसूस कर रहा है।ओर कांग्रेस पार्टी की ओर अपना भविष्य देख रहा है और इसी को दृष्टिगत रखते हुए संपूर्ण मध्यप्रदेश में बदलाव होने जा रहा है और कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष झाबुआ जिले में पधार रहे हैं प्रत्येक कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ अपने अपने गांव से कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे कर आयोजन को सफल बनाएं ।और इस ऐतिहासिक विशाल आमसभा से यह स्पष्ट हो जाएगा कि कांग्रेस संपूर्ण झाबुआ जिले में तीनों विधानसभा सीट जीतने जा रही है।जिन-जिन गांव में किसान कर्ज माफी फार्म वितरित किए गए हैं,ओर जिन्होंने अभी तक पार्टी कार्यालय में फार्म जमा नहीं करें हैं वे तत्काल जमा कराएं।और जिस किसी को भी अभी तक किसान कर्ज माफी के फार्म नहीं मिले हैं तो वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संपर्क कर फॉर्म भरकर शीघ्र अतिशीघ्र जमा करें। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संभागीय समन्वयक मथुरादत्त जोशी,पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गेंदाल डामोर,समाजसेवी प्रकाश रांका,मेघनगर ब्लॉक अध्यक्ष यामिन शेख,जनपद सदस्य चैनसिंह डामोर,युवानेता जसवंत भाबर,रसूल भाबर,जिला पंचायत सदस्य राजेश गेंदाल डामोर,पार्षद अजगर पटवारी,आनंद चौहान,आईटी सेल जिलाध्यक्ष शम्मी खान, ब्लॉक अध्यक्ष हरीश पंचाल,प्रदेश सदस्य आईटी सेल अक्षय भट्ट, जितेंद्र धामन,राकेश पाठक, सरपंच रालू वसुनिया,दीपक बिलवाल,शंकर डामोर,मीठूसिंह गणावा,महेंद्र नागर,श्रीमंत अरोड़ा,युकां अध्यक्ष विक्की डोडियार,रुसमाल मैडा़, रामू वर्मा,आदि कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित थे।संचालन थांदला विधानसभा प्रवक्ता विकास रावत ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.