राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम में जन जागरूकता अभियान चलाकर विद्यार्थियों को तम्बाकू के नुकसान करवाया अवगत

0

रितेश गुप्ता, थांदला

संस्कार पब्लिक स्कूल थांदला में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के अंतर्गत जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर एम एस गर्ग द्वारा तंबाकू एवं तंबाकू से बने उत्पादों का सेवन करने से होने वाले दुष्प्रभाव एवं उनकी रोकथाम के बारे में जानकारी दें । उन्होंने बताया की विद्यालय परिसर से 100 मीटर की दूरी पर दुकानों पर तंबाकू एवं तंबाकू से बने उत्पादों की बिक्री करना भी दंडनीय अपराध है वह 18 वर्ष से कम की आयु के बच्चों को तंबाकू से बने उत्पाद देना भी अपराध की श्रेणी में आता है। सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू का सेवन करना अपराध है जिसके लिए ₹200 तक के दंड का भी प्रावधान है । कार्यक्रम के दौरान निबंध भाषण एवं ड्राइंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें भाषण प्रतियोगिता में प्रथम प्रिंसी प्रदीप शाहजी रही, व द्वितीय शालिनी विनोद प्रजापत रही। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम ऋषि का पाटीदार व द्वितीय उमा भारती बाल कृष्णा पाटीदार रही । प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय आने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। अवसर पर संस्था प्राचार्य ललित काकरिया, डायरेक्टर ममता काकरिया , श्रेयक कांकरिया, सहित स्कूल स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.