राष्ट्रीय जम्बुरी स्काउट-गाइड में थांदला के दल ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
भारत स्काडट एवं गाइड नई दिल्ली द्वारा आयोजित 17वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी मैसूर में 28 दिसंबर से 4 जनवरी तक आयोजित किया गया। जम्बुरी का स्काउट गाइड का शुभारंभ राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा किया गया।राष्ट्रीय जम्बूरी में श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, सिक्किम तथा दुबई देश का भी प्रतिनिधित्व रहा। देश के 24 राज्यों के साथ-साथ झाबुआ जिले से हायर सेकंडरी स्कूल थांदला के 16 स्काउट एवं शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल थांदला से 16 गाइड व जिले से दल का नेतृत्व शशि सांवरिया, सलोमी देवदा, नीरज कोराने तथा प्रभु कटारा द्वारा किया गया। राष्ट्रीय जम्बूरी में लोक संस्कृति लोक कला (भगोरिया) योगा, शिविर कला, फुटप्लाजा, स्किलोरामा, झांकी स्वच्छ भारत अभियान आदि प्रतियोगिता में जिले के दल में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिले के दल की उत्कृष्ट प्रदर्शन पर कलेक्टर आशीष सक्सेना, सीईओ जिपं अनुराग चौधरी एवं अध्यक्ष जिला संघ तथा शंकुतला डामोर सहायक आयुक्त, जिला मुख्य आयुक्त, प्राचार्या ख्रिस्तिना डोडियार एंव मूलचंद गुप्ता द्वारा बधाई दी गई। जिले के दल के आगमन पर थांदला रोड रेलवे स्टेशन पर मप्र उपभोक्ता हितैषी मंच के पदाधिकारी माणकलाल जैन, सावरिया सोलंकी, गजेन्द्र चौहान, राजू धानक, जवसिंह परमार द्वारा ढोलढ-माके पुष्पमाला द्वारा दल की आगवानी की गई। इस अवसर पर जयेन्द्र वैरागी जिला उपाध्यक्ष, राजू कटारा, शांति मईडा, महेन्द्र उपाध्याय,कुलदीप झाला आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.