“राम हमारे आदर्श”  विषय पर संस्कार पब्लिक स्कूल में परिचर्चा एवं संवाद का आयोजन

0

थांदला। जहां एक और पूरा देश राममय हो रहा है वहीं स्थानीय संस्कार पब्लिक स्कूल में भी ‘राम हमारे आदर्श’ एवं ‘आओ राम को जाने’ विषयों पर शिक्षक एवं विद्यार्थियों के बीच वृहद परिचर्चा एवं संवाद का आयोजन किया गया। संस्था के शिक्षक विपिन श्रीवास्तव द्वारा भगवान श्री राम के जीवन के अनछुए,  पहलुओं से बच्चों को अवगत करवाया गया एवं शिक्षिका हर्षा आचार्य द्वारा रामचरितमानस की चौपाइयों का महत्व बताया गया। 

सर्वाधिक लोकप्रिय धारावाहिक रामायण के महत्वपूर्ण अंश वीडियो द्वारा बड़े पर्दे पर दिखाकर भगवान राम की मर्यादा पालन, पितृ भक्ति एवं भाइयों के प्रति अपार स्नेह व समर्पण की भावना को अपने जीवन में अनुकरण करने की सीख दी गई है।  इस दौरान शाला के वरिष्ठ शिक्षक जितेंद्र कोठारी ने कहानी के माध्यम से माता शबरी की प्रभु भक्ति के बारे में बताते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी में अपने आराध्य के प्रति भक्ति एवं समर्पण की भावना होनी चाहिए।  परिचर्चा के अंतर्गत बच्चों से सीधा संवाद किया गया जिसके द्वारा बच्चों ने अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया। कार्यक्रम का संचालन विपिन श्रीवास्तव सर ने किया । संस्था के प्राचार्य श्री ललित  कांकरिया द्वारा 22 जनवरी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में सभी को बधाई दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.