रामलीला मंचन में उमड़ रहा जन भक्तों का जनसैलाब

0

रितेश गुप्ता, थांदला
हनुमान मन्दिर बावडी पर गत एक सप्ताह से धर्म प्रचार मंडल बनारस विध्यांचल धाम के तत्वावधान में तुलसी रामायण मंडल व्दारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन दर्शकों की भीड उमड़ रही है। रामलीला में प्रतिदिन सगीतमय रामायण चौपाई के साथ वशिष्ट आश्रम गमन, राक्षस संहार, राम परशुराम संवाद, राम विवाह, बाली सुग्रीव युद्ध, वनवास व लंका दहन का जीवंत प्रस्तुतीकरण किया गया। रामलीला का मंचन देखने का बच्चों में भारी उत्साह देखा जा रहा है प्रतिदिन निर्धारित समय सायं 8 बजे के पूर्व ही बावडी मन्दिर परिसर दर्शकों से खचाखच भर जाता है वही अपनी उम्र के उत्तर्राद्ध में वृद्धजन व महिलाये भी बडी संख्या में रामलाली देखने आ रहे है और अपने बचपन को याद कर रहे है। नगर में करीब 40 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद रामलीला का मंचन हो रहा है जिसकों लेकर सभी में खासा उत्साह भी देखा जा रहा है।
लंका दहन प्रसंग सम्पन्न
शुक्रवार को अशोक वाटिका में हनुमान सीता संवाद, हनुमानजी को बंदी बनकार रावण संवाद, संपन्न हुआ जिसका समापन देर रात्रि रोचक प्रस्तुतीकरण के साथ कृत्रिम निर्मित लंका दहन के साथ हुआ है जिसकों सभी ने सराहा रामलीला मंचन को लेकर नगर में खासा उत्साह होने से गरबा पांडाल में भी रामलीला का मंचन रात्रि 10 बजे समाप्त होने के बाद रौनक देखी जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.