रामनवमीं पर निकाली भव्य शोभायात्रा का किया पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
रामनवमी पर नगर में भव्य शोभयात्रा निकली। शोभायात्रा स्थानीय श्री बड़े रामजी मंदिर से प्रांरभ हो कर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुन: श्री बड़े रामजी मंदीर पंहुची। यात्रा में जय श्रीराम लिखे गमछे, साफा बंधे युवक-युवतियां व वरिष्ठ जन, अश्वारोही व भगवा ध्वजा लिए चल रहे बच्चे प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे। श्रीरामजी की प्रतिमा की रथ की सवारी शोभायात्रा के साथ चलती रही जिनका जगह जगह धर्मावलंबियों द्वारा पूजन अर्चन किया गया। शोभायात्रा का नगर के पिपली चैराहे पर अरोरा परिवार द्वाराए आजाद चौक पर तिलक ग्रुप द्वारा व मठवाला कुआं चौराहा मित्र मंडल द्वारा अम्बे माता मंंदिर पर नारायण भट्ट परिवार द्वारा ब्राहम्ण मोहल्ले में भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा में नगर के बड़ी संख्या सनातन धर्मावलंबी, महिला, पुरुष, युवा व बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता, राजनैतिक दलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भी शोभायात्रा में सामिल होकर धर्मलाभ लिया। श्री बड़े रामजी मंदि पंहुच कर भगवान श्रीराम की भव्य महाआरती की गई व महाप्रसादी वितरित की। इस अवसर पर भगवान श्रीराम की प्रतिमा का आकर्षक श्रंृगार किया गया जिनके दर्शन हेतु देर शाम तक मंदिर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शोभायात्रा के पूर्व चेत्र नवरात्री में नौ दिन तक युवा रामायण मंडल द्वारा निकाली जाने वाली प्रभातफैरी का समापन भी प्रभात फैरी के पश्चात हुआ। रविदास समाज द्वारा नवनिर्मित रघुनंदन मार्ग स्थित रामदरबार में भी आकर्षक श्रंृगार एवं भव्य आयोजन रखे गए। अवसर पर महाआरती एवं प्रसादी आयोजन समाजजनों द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.