थांदला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झाबुआ जिले की थांदला ईकाई ने राष्ट्रीय कला मंच द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय राष्ट्रीय कालामंच के अखिल भारतीय प्रमुख JP निरंजन व विशेष उपस्थिति खरगोन विभाग संयोजक सलोनी शर्मा की रही । सलोनी ने झांसी की महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर उद्बोधन देते हुए बताया कि जिस तरह झांसी की महारानी ने स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों से लोहा लिया उसी प्रकार देश की हर एक लड़की को वीरांगना के रूप में आकर अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी होगी। रानी लक्ष्मीबाई पर लिखित, खुब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी, का जिक्र करते हुए बताया की देश में ऐसी कई वीरांगना हमारे देश में हुई, जिन्होंने औरंगजेब मुगलों से लडी व मेवाड़ की महारानी ने अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए कई रानीयों के साथ जोहर कर लिया परन्तु अपना स्वाभिमान नही खोया। आज आजाद देश में दरिंदों ने लव जिहाद बलात्कार रेप दिनों दिन बढ़ते जा रहे इसलिए विद्यार्थी परिषद् महिलाओं को सेल्फ डिफेंस के लिए देश भर में मिशन शाहसी अभियान चलाया जा रहा है जिसे महिलाओं को सशक्त करने और उनके शसक्तीकरण के लिए जागरुक किया जा रहा है ।
साथ ही राष्ट्रीय कला मंच के अखिल भारतीय प्रमुख जेपी निरंजन ने कहा देश की आजादी के लिए अदम्य साहस और अप्रतिम शोर्य वीरता की प्रतीक स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों कि आहुति देने वाली महान् वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की शोर्य वीरता के स्वाभिमान से हम सब प्रेरित है। निरंजन ने बताया कि आजादी केवल मुट्टीभर लोगो ने नही दिलाई बल्कि असंख्य लोगो के बलिदान के बाद और सैकड़ों अपने खोने के बाद चैन की सांस ली है । उसके पश्चात जिले भर से आए प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

प्रतियोगिताओं में एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य ,नाटिका जैसी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ एक नृत्य में प्रथम स्थान पर शासकीय महाविद्यालय थांदला की छात्रा अंजली भूरिया, द्वितीय स्थान पर कैथोलिक मिशन स्कूल थांदला की छात्रा भूमिका राठौड़, तृतीय स्थान पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थांदला की छात्रा कृतिका डामर रही। सामुहिक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया संस्कार पब्लिक स्कूल थांदला की छात्राओं ने, द्वितीय स्थान कैथोलिक मिशन स्कूल थांदला की छात्राएं रहीं, तृतीय स्थान प्राप्त केशव इंटरनेशनल स्कूल झाबुआ की छात्राएं रहीं, नाटिका प्रस्तुति में प्रथम स्थान पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल थांदला की उत्कृष्ट छात्रावास की छात्राएं विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत राशि व प्रमाण पत्र दिया कार्यक्रम में सहभागिता करने वाली सभी टीमों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए। प्रतियोगिताओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की निर्णायक प्रोफेसर डॉ मिना मावी ने छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
