रफ्तार ने ली फिर एक जान, भैरव घाट पर हादसे में महिला की मौत

0

थांदला। थांदला पेटलावद मार्ग पर भैरव घाट के समीप पुनः 1 यात्री बस हादसे का शिकार हुई। शनिवार रविवार दरमियानी रात में तकरीबन 3 बजे एसएन ट्रेवल्स की बस क्रमांक एन एल 01 डी 2092 जो की उज्जैन से राजकोट का रही थी जिसमे यात्रियों में कई मध्य प्रदेश के मजदूर सवार थे पलटी खा गई जिसमे 1 युवती टीना उम्र 23 वर्ष निवासी बदवास जिला आगर की मौत हो गई तो वही कई यात्री घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही थांदला से पुलिस बल एवं 108 घटनास्थल पर पहुंची वह घायलों को सिविल हॉस्पिटल थांदला लाया गया। स्थानीय सामाजिक संस्थाएं घायलों की मदद हेतु आए। प्राप्त जानकारी अनुसार ड्राइवर व कंडक्टर व स्टाफ फरार हो गए है । थांदला थाने में मामला दर्ज किया गया।

कब तक रफ्तार और अंध गति लेती रहेगी यात्रियों की जान 

रात्रि में चलने वाली यात्री बसें एवं ट्रेवल्स खाली मार्ग देखकर अंध गति से घाट क्षेत्र एवं अंचल से गुजरती है इसी कारण से भैरव घाट व अन्य अंधे मोड़ों पर दुर्घटनाओं का शिकार होती है , रात्रि में पुलिस गस्त एवम चेकिंग के अभाव में ये ट्रेवल्स बसे सामने से आने वाले कई वाहनों को भी संतुलित कर देती हैं ,जो की कई दुर्घटनाओं का कारण भी बनती है। कई बार शांति समिति की बैठक में भी उक्त बातों को उठाया गया परंतु पुलिस विभाग द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया । नगर की समस्त सामाजिक संस्थाएं जो कि उक्त दुर्घटना के पश्चात मौके पर पहुंची उन्होंने पुलिस से अपील करी है कि वह रात्रि में चलने वाले सभी वाहनों को गति नियंत्रित करने हेतु आदेशित करें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.