रक्त परीक्षण व रक्तदान शिविर 3 जुलाई को

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
आवश्यकता पडऩे पर रक्त नहींमिलने की स्थिति में घायल व्यक्ति अथवा गंभीर बीमारी से पीडि़त व्यक्ति मौत के मुंह में समां जाता है। लंबे अर्से की मांग के बात आखिर थांदला शासकीय चिकित्सालय में ब्लड स्टोरेज यूनिट की शुरुआत हो गई। इस ब्लड स्टोरेज यूनिट का लाभ ब्लड की आवश्यकता होने पर गंभीर घायल मरीजों को तत्काल मिल सके, इस हेतु थांदला तहसील पत्रकार संघ द्वारा आगामी 3 जुलाई को प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक शासकीय चिकित्सालय में रक्त परीक्षण व रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। तहसील पत्रकार संघ के अध्यक्ष मुकेश अहिरवार ने शिविर की जानकारी देते हुए आमजन से अपील की है कि इस पुनीत कार्य में भागीदारी कर अपने रक्त का परीक्षण जरूर करवाएं, हो सकता है हमारे अपने परिवार में ही जरूरत होने पर बिना समय गंवाए अपने रक्त का उपयोग कर सके। अथवा अन्य किसी की जान बचाने के पुनीत कार्य में सहभागी बन सके। मुकेश अहिरवार ने कहा कि कोई स्व-इच्छा से अपना रक्तदान करना चाहे वह भी इस शिविर में शामिल होकर अपना रक्त डोनेट कर सकता है। शिविर में रक्त परीक्षण करवाने वालों को रक्त ग्रुप की जानकारी वाला कार्ड पत्रकार संघ द्वारा नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा एवं आगामी दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऐसे शिविरों का आयोजन किए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.