रक्तदान शिविर में 13 यूनिट रक्तदान हुआ

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस (27 फरवरी) स्मृति में तहसील पत्रकार संघ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में दूसरे दिन 26 फरवरी को दो घंटे के अल्पसमय में रक्तदान शिविर में 13 यूनिट रक्तदान हुआ। चंद्रशेखर आजाद एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ.कमलेश परस्ते, एसडीओपी एसएन रावत, डॉ.मनीष दुबे, डॉ. पी. भारती ने किया। इस अवसर पर तहसील पत्रकार संघ के संरक्षकगण ओमप्रकाश भट्ट, सुरेंद्र कांकरिया, कुन्दन अरोड़ा, तहसील अध्यक्ष मुकेश अहिरवार, पूर्व अध्यक्ष कमलेश जैन, कमलेश तलेरा, शाहिद खान, समकित तलेरा, मनोज उपाध्याय, मुकेश चौहान, हरीश पंचाल, आत्माराम शर्मा, जमील कान, माणकलाल जैन, उद्योगपति अली हुसैन नाकेदार समेत अनेक पत्रकार व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। अल्पसमय के इस शिविर में नगर के युवाओं ने तथा पत्रकारों ने भी रक्तदान किया। शिविर में लैब टेक्निशीयन जामसिंह डामोर एवं निखलेश नामदेव (छोटू) ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
आज राष्ट्रभक्ति कार्यक्रम होगा-
इस तीन दिवसीय आयोजन के तीसरे दिन 27 फरवरी आजाद बलिदान दिवस पर जिले के पत्रकारों का सम्मेलन दोपहर 12 बजे नवीन कृषि उपज मंडी परिसर में होगा। सम्मेलन के पूर्व पत्रकार अमर शहीद आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्घा सुमन अर्पित करेंगे। इस सम्मेलन को पत्रकारिता और राष्ट्रवाद विषय पर मुख्य अतिथि के रूप में इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश हिंदुस्तानी एवं प्रतीक श्रीवास्तव संबोधित कर पत्रकारों को मार्गदर्शन देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार कुन्दन अरोड़ा करेंगे। अतिथि के रूप में जिला पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन तथा जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन गौरसिंह वसुनिया उपस्थित रहेंगे। आयोजन की अंतिम श्रृंखला में रात 8.30 बजे नगर के मध्य आजाद चौक पर राष्ट्रीय गीतों से ओतप्रोत एक शाम आजाद के नाम कार्यक्रम में आकाशवाणी व दूरदर्शन के ख्याति प्राप्त कलाकार राष्ट्रीय गीतों की श्रृंखलाबद्घ प्रस्तुतियां देंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.