Trending
- अवैध रूप से संचालित क्लीनिक पर छापेमार कार्रवाई, अनुविभागीय अधिकारी पांडे ने किया सील
- बाबा बगासिया महाराज की समाधि पर दस दिवसीय मेला शुरू हुआ
- तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से युवक की मौत
- जल संचय अभियान 2025 के तहत बोरी बंधान किया
- मेघनगर क्षेत्र अंतर्गत वन भूमि से संयुक्त दल द्वारा अतिक्रमण हटाया गया
- कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने किया विद्युत डीपी का लोकार्पण
- सड़क हादसे में जान गंवाने वाले शिक्षक के परिवार को मिला 77 लाख का मुआवजा
- झकनावदा में 18 दिसंबर 2025 से 28 दिसम्बर 2025 तक होगा मेले का आयोजन
- पीएचई विभाग को अवगत कराने के बाद भी नहीं किया हैंडपंप रिपेयर
- सिविल अस्पताल में तोड़फोड़ कर डॉक्टर व कर्मचारियों से मारपीट करने वाले 06 लोगो पर नामजद FIR
मंगलवार को योमे आशूरा का पर्व मुस्लिम धर्मावलंबियों ने बड़ी अकीदत के साथ मनाया। इस मौके पर सोमवार रात को ताजिये अपने-अपने मुकाम पर लाए गए तथा इस दौरान शहीदे कर्बला की याद में नाते व कव्वाली बैंड की धुन पर पढ़ी गई। मंगलवार को ताजियों का जलसा जिस भी गली में जाता अगरबत्ती, फूलों व लोबान की खुशबू से गालियां महक जाती थी, जिममें न केवल मुस्लिमों ने ही नहीं बल्कि हिंदुओं ने भी ताजियों का निर्माण किया तथा अपने-अपने ताजिये पर तिरंगा झंड़ा लहराते हुए जलसे में शामिल हुए। ताजिये का जलसा पीर साहब गली, जामा मस्जिद, कुम्हार मोहल्ला राजापुरा होता हुआ गांधी चौक पहुंचा वहां पर जावरा कव्वाल पार्टी एवं लक्ष्मी बैंड के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कलाम पेश किए। शहीदे कर्बला की याद में पढ़ी गई इन नातों व कव्वालियों से हर किसी की आंखें में नम हो गई। हर गली मोहल्ला में शहीदे कर्बला के नारों से गूंज उठा हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली हिंदू समाज के लोगों ने भी ताजिए बनवाए एवं बड़ी अकीदत एवं मोहब्बत के साथ पूरे थांदला में जलसा। निकाला सभी समाज के लोगों ने ताजियों के सामने अपनी मन्नत पूरी की। शहीदे कर्बला सिर्फ मुसलमानों की रहनुमा बन कर नहीं आए थे पूरी दुनिया के रहनुमा बनकर आए थे क्योंकि उनके नाना हमारे आका पैगंबर-ए इस्लाम उन्हें ऐसी दुआ दी कि उनके दुश्मन कर्बला के मैदान में थे. आज पूरी दुनिया में इमाम हुसैन को मानने वाला एक भी दुश्मन नहीं है। ऐसी दुआ उनके नाना ने दी नाना के दुश्मन तो पूरी दुनिया में मिलेंगे लेकिन नवासे का दुश्मन पूरी दुनिया में नहीं मिलेगा। हर कोई देश कर रहा है शहीदे कर्बला मेरा है। वहीं अलसुबह करीब 4 बजे ताजियों को ठंडा किया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा, जिसमें एसडीओपी, टीआई कौशल्या चौहान व उनकी टीम ने बेहतर व्यवस्था को सुचारू करने के लिए अलसुबह 4 बजे तक मौजूद रहा, जिसका मुस्लिम समाज सदर कदरूद्दीन शेख, एडवोकेट सलीम खान, पत्रकार कादर शेख, मोइनुद्दीन सैयद, शकील रजा खान, , युवा नेता कमालुद्दीन शेख, अब्दुल वली पठान, जावेद खान, इमरान खान शाहिद खान, जमील खान, शाहिद जेनब, पार्षद आनंद चौहान, सुधीर भाबोर, लाला नागर पत्रकार मनोज उपाध्याय, राजेश डामोर, समकित बबलू आदि ने आभार माना।