रितेश गुप्ता, थांदला
स्वामी विवेकानन्द जयंती के अवसर पर खेल युवा महोत्सव स्थानीय दशहरा मैदान पर खेल मेले में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं रखी गई, जिसमें क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी, हॉफ मैराथन, फुटबॉल, 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिताएं रखी है। आज स्वामी विवेकानंद जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में 5000 मीटर, मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जो की खजूरी से आरंभ होकर चैनपुरी, थांदला नगर के प्रमुख मार्गों से होकर दशहरा मैदान में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में 57 प्रतिभागी ने भाग लिया एवं प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर खंडवा के सिमकू तड़ोले, द्वितीय स्थान पर छोटागुडा के दलसिंग भूरिया एवं तृतीय स्थान पर छोटा गुड़ा के संतोष चौहान रहे। इसी प्रकार बालिका की प्रतियोगिता में तलावली राधिका परमार एवं द्वितीय स्थान पर चैनपुरा की आरती देवल रही। आज की अंडर-18 कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर प्रबल सीपाहा, एसपी महेशचंद जैन, एसडीएम अनिल भाना, एसडीओपी मनोहर गवली के आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भानू भूरिया, राजेश मछार, खेल संंयोजक संजय भाबर, खेल प्रभारी यशवंत बामनिया, लालचंद देवल, मांगू डामोर, बाबूलाल बारिया दीपक राठौर, बंटी अमलियार, निर्मल वीरेन्द्र कटारा, दिनेश पलासिया, सोहन बामनिया, सुनील भूरिया, सीलू मईड़ा, गबरू कटारा, चेनिया गोयल, गुरूजी सिंगाड़, मुकेश बामनिया व अन्य सभी उपस्थित थे।
)
नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी
नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।